ETV Bharat / state

Road Accident In Patna: तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े युवक को कुचला, देखें VIDEO

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 11:07 AM IST

पटना के बिक्रम में दिल दहलाने देने वाला सड़क हादसा हुआ है. सड़क किनारे खड़े एक युवक को अज्ञात पिकअप वैन ने बुरी तरह कुचल डाला. घायल युवक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया.

बिक्रम में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा
बिक्रम में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा

तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े युवक को कुचला

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत हो रही है या लोग घायल हो रहे हैं. जाएगा. एक बार फिर पटना जिले के बिक्रम थाना इलाके में एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं इस पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

ये भी पढ़ेंः पटना में तेज रफ्तार का कहर, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर पलटी कार

पिकअप वैन चालक फरारः मिली जानकारी के अनुसार बिक्रम थाना से महज कुछ ही दूरी पर शहीद चौक पर एक युवक अन्य युवकों के साथ सड़क किनारे खड़ा होकर बात कर रहा था. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन बिहटा की ओर जाने के लिए आया और युवक को टक्कर मारते हुए कुचल डाला. इधर, आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक पिकअप वैन तेज रफ्तार से बिहटा की ओर निकल गया.

घायल युवक पटना रेफरः पूरी घटना शहीद चौक पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जहां से सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह से युवक को एक पिकअप वैन कुचलते हुए निकल गया. घटना के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बिक्रम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

गाड़ी का इंतजार कर रहा था युवकः घायल युवक की पहचान बिक्रम नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी स्व. किशोर विश्कर्मा का पुत्र मनोज विश्वकर्मा के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार घायल युवक के बिहटा जाने के लिए शहीद चौक पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था. तभी यह हादसा हो गया. हालांकि मौके से फरार पिकअप वैन की तलाश पुलिस की टीम कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप वैन के नंबर की जांच भी चल रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस संबंध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शहीद चौक के पास एक पिकअप वैन के द्वारा एक युवक को कुचलने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम में भर्ती कराया. घटना के बाद से पिकअप वैन चालक फरार है, जिसकी तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

"शहीद चौक के पास एक पिकअप वैन ने युवक को कुचल दिया है. पुलिस की गश्ती टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम में भर्ती कराया. बाद में उसे पटना रेफर किया गया. पिकअप चालक फरार है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है".- धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष

Last Updated :Feb 18, 2023, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.