ETV Bharat / state

दो दिनों में फायरिंग की तीसरी बड़ी घटना से दहला पटना, युवक की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 3:48 PM IST

पटना में अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दो दिनों के भीतर तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. गुलजारबाग जीआरपी थाना अंतर्गत धनकी मोड़ रेलवे लाइन के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. (Murder In Patna)

Murder In Patna
Murder In Patna

पटना: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला गुलजारबाग जीआरपी थाना का है. घटना को धनकी मोड़ रेलवे लाइन के पास अंजाम दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. (shot dead in patna ) (Firing in patna)

पढ़ें- छपरा शराब कांड पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, बिहार सरकार से मांगी रिपोर्ट

दो युवकों की हुई थी हत्या: बुधवार को दानापुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रोहित और अंकित को अपराधियों ने सिर पर गोली मारी थी. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रोहित की मां की मानें तो मृतक रोहित 8 दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर आया था. दानापुर एएसपी अभिनव ने बताया कि ये हत्याकांड गैंगवॉर में किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

प्रॉपर्टी डीलर की भी हत्या: वहीं पटना के फुलवारीशरीफ में बीएमपी 16 के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक कॉलोनी सबलपुरा में बाइकसवार अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर (Property dealer shot dead in Patna) मंटू शर्मा पर घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग (firing in patna) की. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर के पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू भी बुरी तरह जख्मी हो गए थे. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंटू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.