ETV Bharat / state

शराब न पियें और न पिलाएं, सड़कों पर उतरकर महिलाओं ने किया जागरुक

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 4:32 PM IST

शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने और लोगों को जागरुक (People Aware about Alcohol) करने के लिए मसौढ़ी में महिलाएं और पुरुष सड़कों पर उतरकर लोगों को शराब की लत छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे नुकसान पूरा परिवार बर्बाद होता है, इसे छोड़ने में ही सभी की भलाई है.

aware of alcohol in masaurhi
शराब न पियें और न पिलाएं

पटना (मसौढ़ी): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling in Patna) जारी है. जिससे गरीब और पिछड़वर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहा है. शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने को लेकर मसौढ़ी के नक्सल प्रभावित इलाके भगवानगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने स्थानीय लोगों को जागरुक किया और सभी से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- वैशाली में चार लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब से गयी जान?

बता दें की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के नक्सल प्रभावित भगवानगंज थाने के देवरिया गांव में महिलाएं और पुरुष हाथों में तख्ती लिए हुए गांव की गलियों में घूम-घूम कर लोगों से शराब नहीं पीने के लिए जागरुक करते नजर आये. बताया जाता है कि इस इलाके में कुछ लोग शराब बेचने की गतिविधियों में लिप्त थे. जिससे लोग शराब की सेवन करते ही थे, साथ में पुलिस भी आकर लोगों को परेशान करती थी. जिसके बाद महिलाओं ने शराबबंदी का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर आयी और लोगों को शराब नहीं पीने का संकल्प दिला रही हैं. उनका कहना है कि न तो शराब पिलाएं और न पियें और शराब बनाने वालों पर पुलिस-प्रशासन सख्त कार्रवाई करें.

देखें वीडियो

'देवरिया गांव में शराब बंद होना चाहिए. लोग शराब की लत से अपने आप को बर्बाद करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में मैं पूरे गांव में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर शराब बंद करने का आह्वान करूंगा. हम चाहते हैं कि न तो कोई शराब न पिए न पिलाएं. सभी लोग अपने परिवार और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दें.' -उपेंद्र बिंद, जिला परिषद सदस्य

'अपनी पंचायत में शराबबंदी की मुहिम को जमकर चलाउंगा. युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. गांव गांव में घूम-घूम कर लोगों को शराब न बनाने, पीने और पिलाने पर पाबंदी करने के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना करुंगा और सभी से बताउंगा कि यह सेहत से खिलवाड़ है, इससे दूर रहने में भलाई है.' -ओम प्रकाश, मुखिया
देवरिया पंचायत

ये भी पढ़ें- भोरे-भोरे लूट लिए: व्यवसायी परिवार को बंधक बनाकर पहले जमकर पीटा.. फिर ट्रॉली से ले गए 50 लाख का माल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.