ETV Bharat / state

अल्कोहल ही नहीं, इस वजह से भी हो रही लीवर की बीमारी, बचने के ये हैं उपाय

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 9:56 AM IST

डॉक्टर निवेदिता ने कहा कि महिलाएं अक्सर अपनी सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं होती, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है.

डॉक्टर निवेदिता, विशेषज्ञ,गैस्ट्रो एंड लीवर

पटना: देश में दिनों दिन लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं में भी लीवर से जुड़ी समस्या ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. इस समस्या से बचने का उपाय डॉक्टर निवेदिता बता रही हैं.

जानकारी देती डॉक्टर निवेदिता

अभी के समय में लोग आए दिन गैस्ट्रिक या पीठ की अन्य बीमारियों से परेशान रहते हैं तो घर की महिलाएं किसी पुरुष डॉक्टर से अपनी बीमारी शेयर करने से बचती है. इसलिए बिहार से जुड़ी एक महिला डॉक्टर निवेदिता राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ओपीडी चला रही हैं. जागरुकता फैलाने के साथ-साथ वह गैस्ट्रो और लीवर से जुड़े बीमारियों का इलाज भी कर रही हैं.

मोटापे के कारण लीवर की समस्या होती है ज्यादा

डॉक्टर ने कहा कि अक्सर हम यह सोचते हैं कि लीवर की समस्या की असल वजह अल्कोहल है. लेकिन पिछले करीब डेढ़ दशक में इसमें काफी बदलाव आया है. मोटापे के कारण लीवर की समस्या ज्यादा होती है और अक्सर बीमारी काफी बढ़ जाने के बाद ही लिवर की समस्या का पता चलता है. डॉक्टर निवेदिता ने कहा कि महिलाएं अक्सर अपनी सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं होती, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है.

विदेश के बाद सूबे में इलाज करेंगी डॅाक्टर

पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से आने वाली डॉक्टर निवेदिता गैस्ट्रो और लीवर की बीमारियों की विशेषज्ञ है. करीब 12 साल तक अमेरिका में प्रैक्टिस करने के बाद दिल्ली में गैस्ट्रो और लीवर से जुड़े बीमारियों का इलाज कर रही हैं. उनकी प्लानिंग अब पटना और बिहार के अन्य हिस्सों में इस रोग से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने और उनका इलाज करने की है.

Intro:भारत में दिनोंदिन रिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ पुरुषों में ही नहीं बल्कि महिलाओं में लीवर से जुड़ी बीमारियों की समस्या ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। आखिर क्यों हो रही है लीवर की बीमारी, जानते हैं लीवर की बीमारियों की विशेषज्ञ डॉक्टर निवेदिता से।


Body:क्या आप भी पटना या बिहार के किसी इस समय रहते हैं और आए दिन गैस्ट्रिक या पीठ की अन्य बीमारियों से परेशान रहते हैं क्या आपके घर की महिलाएं किसी पुरुष डॉक्टर से अपनी बीमारी शेयर करने मैच की जाती है ये समस्याएं बहुत आम है विशेष रूप से पटना या बिहार के किसी अन्य विषय में जहां पेट से जुड़ी बीमारियों के लिए महिला डॉक्टर ना के बराबर है यही वजह है कि महिलाएं अपनी समस्याएं किसी पुरुष डॉक्टर को बताने में या उनके पास जाने में प्रवेश करती है लेकिन अब बिहार की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है बिहार से जुड़ी हुई एक महिला डॉक्टर लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ओपीडी चला रही है पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से आने वाली डॉक्टर निवेदिता गैस्ट्रो और लीवर की बीमारियों की विशेषज्ञ है करीब 12 साल तक अमेरिका में प्रैक्टिस करने के बाद अभी दिल्ली में गैस्ट्रो और लीवर से जुड़े बीमारियों का इलाज कर रही है और उनकी प्लानिंग अब पटना और बिहार के अन्य हिस्सों में इस रोग से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने और उनका इलाज करने की है। डॉक्टर निवेदिता से बात की हमारे पटना सहयोगी अमित वर्मा ने ।


Conclusion:डॉक्टर नेता ने कहा कि अक्सर हम यह सोचते हैं कि लीवर की समस्या की असल वजह अल्कोहल है। लेकिन पिछले करीब डेढ़ दशक में इसमें काफी बदलाव आया है। इसकी वजह है भारत में बढ़ रहा मोटापा मोटापे के कारण लीवर की समस्या ज्यादा होती है और अक्सर बीमारी काफी बढ़ जाने के बाद ही लिवर की समस्या का पता चलता है। डॉक्टर निवेदिता ने कहा कि महिलाएं अक्सर अपनी सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं होती जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।

डॉक्टर निवेदिता, विशेषज्ञ(गैस्ट्रो एंड लीवर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.