ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर हो: विवेक ठाकुर

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:32 AM IST

विवेक ठाकुर ने हरदीप सिंह पूरी से आग्रह करते हुए कहा कि जनमानस की भावनाओं और स्वामी जी के सम्मान में बिहार के पटना जिले के बिहटा में प्रस्तावित एयरपोर्ट का अतिशीघ्र शिलान्यास कर, उसका नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर किया जाये.

Patna
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर

पटना: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पूरी से गुरुवार को मुलाकात कि है. इस दौरान उन्होंने हरदीप सिंह पूरी को एक पत्र दिया और आग्रह किया है कि पटना जिले के बिहटा में प्रस्तावित एयरपोर्ट का शिलान्यास अतिशीघ्र किया जाए और एयरपोर्ट का नाम महान किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर रखा जाए.

Patna
एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर किए जाने की मांग

सांसद विवेक ठाकुर ने हरदीप सिंह पूरी को लिखा पत्र

बता दें कि विवेक ठाकुर ने हरदीप सिंह पूरी को पत्र लिखकर कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती आधुनिक भारत के सबसे कद्दावर किसान नेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. उन्होंने कहा कि वे भारत में किसान आंदोलन के जनक रहे है. विवेक ठाकुर ने आगे कहा कि पटना जिले का बिहटा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि का मुख्य केंद्र था और यहीं से उन्होंने देश भर के किसान आंदोलन का संचालन किया था. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पुरुष के साथ बिहटा के लोगों का काफी भावनात्मक जुड़ाव रहा है.

एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर किए जाने की मांग

विवेक ठाकुर ने हरदीप सिंह पूरी से आग्रह करते हुए कहा कि जनमानस की भावनाओं और स्वामी जी के सम्मान में बिहार के पटना जिले के बिहटा में प्रस्तावित एयरपोर्ट का अतिशीघ्र शिलान्यास कर, उसका नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर किया जाये.

2022 तक बनकर तैयार होगा एयरपोर्ट

गौरतलब हो कि राज्य सरकार ने पटना जिले के बिहटा स्थित वायुसेना केंद्र में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार भेजा था, जिसके केंद्र सरकार से पास होने के बाद राज्य सरकार ने एयरपोर्ट को बनाने को लेकर 126 एकड़ जमीन बीटा में अधिग्रहण का कार्य भी पूरा कर लिया है. वहीं, राज्य सरकार से मिली जानकारी के अनुसार 2022 तक एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके अलावा बिहटा में ईविलेटर रोड़ भी बनाने का कार्य शूरू हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.