ETV Bharat / state

मिशन इलेक्शन में जुटी VIP, 5 जुलाई से 'वर्चुअल रैली' करेंगे मुकेश सहनी

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:09 PM IST

बिहार में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट चुकी हैं. वीआईपी भी अब वर्चुअल तरीके से जनता से जुड़ने जा रही है. पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने इसकी जानकारी दी.

patna
patna

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है. कोई वर्चुअल रैली कर रही है तो कोई वर्चुअल सम्मेलन कर रही है. इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी आगामी 5 जुलाई से मिशन 2020 की शुरुआत करेंगे.

patna
कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते मुकेश सहनी

'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी ने बताया कि वीआईपी ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. जिस तरीके से ज्यादातर पार्टियां चुनाव की तैयारी ऑनलाइन कर रही है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि वीआईपी भी 5 जुलाई से इसकी शुरुआत करेगी. फेसबुक लाइव के जरिए सभी से जुड़कर मिशन 2020 को लेकर मंथन होगा. मुकेश सहनी ने कहा कि अभी बिहार में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है, इसीलिए फिलहाल तैयारियां ऑनलाइन ही की जाएगी.

पेश है खास रिपोर्ट

'ऑनलाइन से होगी तैयारी'
मुकेश सहनी ने कहा कि हम ऑनलाइन माध्यम से जन-जन तक पहुंचकर लोगों को अपनी पार्टी के सिद्धांत के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि हमने पार्टी के युवा साथियों के साथ विचार-विमर्श कर लिया है. कोरोना महामारी के काल में हम मिशन 2020 चुनाव की तैयारी ऑनलाइन तरीके से ही करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.