ETV Bharat / state

पटना में छापेमारी दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, SI समेत कई पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 9:34 AM IST

पटना में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी (Raids against illegal liquor in Patna) करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में त्पाद विभाग के एसआई अनिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है.

उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला
उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला

पटना: राजधानी पटना में उत्पाद विभाग की टीम को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करना भारी पड़ गया. ताजा मामला पटना के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतलाब थानाक्षेत्र के राजीपुर गांव का है. जहां अवैध शराब के खिलाफ देर शाम छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Villagers attack excise department team) कर दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के एसआई अनिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम

ग्रामीणों ने किया उत्पाद विभाग की टीम पर हमला: बताया जा रहा है कि पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतलाब थानाक्षेत्र के राजीपुर गांव में उत्पाद विभाग की छापेमारी के लिए पहुंची थी. जहां छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद उग्र ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की उड़नदस्ता टीम पर हमला कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद रानीतलाब थानाअध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया इस घटना को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा स्थानीय थाना में अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"उत्पाद विभाग की टीम द्वारा राजीपुर गांव में छापेमारी की गई. इसी दौरान स्थानीय शराब कारोबारी एवं उनके गुर्गे ने टीम पर हमला कर दिया. घटना में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. बेहोशी के हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा इस घटना में अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है"- अभय कुमार मिश्र, उत्पाद विभाग पालीगंज


"कल देर शाम अनुमंडल क्षेत्र के राजीपुर गांव में उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी किया जा रहा था. इसी दौरान एक शराबी व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया. उग्र ग्रामीणों के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार जख्मी हुए हैं. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी भी की जाएगी"- अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी, पालीगंज

ये भी पढ़ें- रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.