ETV Bharat / state

नालंदा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:44 PM IST

नालंदा में नशेड़ियों और शराब माफियाओं को गिरफ्तार (Raids against Liquor Mafia in Nalanda) करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में 1 वाहन का शीशा फूट गया. हमले में दो पुलिसकर्मी को भी मामूली चोटे आई है. टीम भट्टबीघा गांव में छापेमारी के लिए गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

शराब माफिया गिरफ्तार
शराब माफिया गिरफ्तार

नालंदा : बिहार के नालंदा में (Liquor Smuggling In Nalanda) अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला (Attack on Excise department team in Nalanda) कर दिया. अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए हमला किया है. इस हमले में उत्पाद विभाग की टीम की कई गाड़ियां को क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं. ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर दिया. इस पथराव में उत्पाद विभाग की एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि 2 पुलिसकर्मी को भी मामूली चोटे आई है. उत्पाद विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ भट्टबीघा गांव में छापेमारी के लिए गई थी.

ये भी पढ़ें : रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल


ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव: घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के भट्टबीघा गांव में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने दल बल के साथ गई थी. हालांकि छापेमारी के क्रम में भट्टबीघा गांव निवासी नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को शराब पीने और शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन जैसे ही गिरफ्तार नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ लेकर जाने लगी. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार : छापेमारी के दौरान हुए पथराव में उत्पाद विभाग का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि 2 पुलिसकर्मी को भी मामूली चोटे आई है. उत्पाद विभाग की टीम को पूर्व से इस इलाके के बारे में भली-भांति जानकारी थी. यही कारण था कि उत्पाद विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ भट्टबीघा गांव में छापेमारी के लिए गई थी. फिलहाल दोनों गिरफ्तार नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने बसवनबीघा गांव से नशे की हालत में गुड्डू यादव और पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया है.

"नालंदा में नशेड़ियों और शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए भट्टबीघा गांव गयी थी. छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसके बावजूद नीतीश कुमार और महेश प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बसवनबीघा गांव से नशे की हालत में गुड्डू यादव और पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया है." -उमाशंकर प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.