MLA श्रेयसी सिंह को स्पीकर ने किया सम्मानित, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 5:46 PM IST

विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानि

विधायक और शूटर श्रेयसी सिंह को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सम्मानित किया. श्रेयसी सिंह 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया हैं. बीजेपी विधायक को इस जीत पर बिहार विधानसभा से शुभकामनाएं मिली. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः पंजाब के पटियाला में चल रही 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर और विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh won gold medal) को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सम्मानित (Vijay Sinha honored MLA Shreyasi Singh) किया. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय में पुष्पगुच्छ और विधानसभा की पुस्तिका भेंट कर श्रेयसी सिंह को सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें- बिहार की विधायक ने लगाया गोल्ड पर निशाना, पहले भी कर चुकी हैं कमाल

इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी नजर आए. 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल को अपने हाथों में लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने देखा फिर गर्व के साथ विधायक श्रेयसी सिंह को भेंट किया.

बता दें कि श्रेयसी सिंह ने 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में महिलाओं के ट्रैप स्पर्धा में श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है. शूटिंग के क्षेत्र में श्रेयसी सिंह अब तक दो पदक जीत चुकी हैं. वो बिहार के जमुई विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक के साथ ही एक बेहतरीन शूटर भी हैं.

इसे भी पढ़ें- मुख्य सचिवालय से पैदल चलकर विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश, देखें तस्वीरें

बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए श्रेयसी सिंह पिछले कुछ दिनों से इस प्रतियोगिता की तैयारी में जी जान से जुटी थीं. जिसका नतीजा उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर दिखा दिया. उल्लेखनीय है कि श्रेयसी सिंह ने वर्ष 2019 में आयोजित 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की शॉटगन स्पर्धा में भी उन्होंने बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीता था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 3, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.