ETV Bharat / state

करोड़पति निकला बिहार पुलिस भवन निर्माण का अभियंता.. घर से 20 लाख कैश.. 50 लाख के जेवरात मिले

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:10 PM IST

विशेष निगरानी इकाई ने बिहार पुलिस भवन निर्माण के अभियंता पर 50 हजार घूस मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया. जब उसके घर पर टीम ने छापेमारी कर सर्च किया तो लाखों के जेवरात और कैश बरामद हुए. अभियुक्त के नाम पर करोड़ों की संपत्ति के कागजात भी मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार पुलिस भवन निर्माण का अभियंता निकाला करोड़पति
बिहार पुलिस भवन निर्माण का अभियंता निकाला करोड़पति

पटना: विशेष निगरानी इकाई ने अभियंता अरुण कुमार (Vigilance Raid on Engineer Arun Kumar) के बेऊर स्थित आवास पर छापेमारी की. वे बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में कार्यरत है. उनके विरुद्ध 50 हजार घूस मांगने के आरोप का मामला दर्ज किया गया था. छापेमारी के दौरान अभियुक्त के आवास से 20 लाख नगद और 50 लाख के जेवरात मिले हैं. इसके अलावा बैंक खाते और चल-अचल संपत्ति के कागजात भी बरामद हुए हैं. टीम ने बरामद रुपये और कागजात जांच के लिए जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें: घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति

सगुना मोड़ पर लाखों का फ्लैट: मिल रही जानकारी के अनुसार अभियुक्त अरुण कुमार का बेऊर वाला तीन मंजिला आवास का अभी निर्माण कार्य चल रहा है. उसके नाम पर सगुना मोड़ पर एक फ्लैट होने के कागजात मिले हैं. दोनों की कीमत करीब एक करोड़ से अधिक बतायी जा रही है. इनके चल-अचल संपत्ति एवं बैंक खाते की जांच अलग से की जा रही है.


मांग रहे थे एक लाख रूपये घूस: दरअसल अरुण कुमार अधीक्षण अभियंता बिहार पुलिस भवन निगम एक संवेदक से कार्य की स्वीकृति के लिए 50 हजार रुपये की घूस मांग रहे थे. गया जेल परिसर में सीआरपीएफ के आवासन हेतु 300 सिपाही बैरक, मैगजीन रूम और प्रशासनिक भवन का निर्माण होना है. जिसकी लिए स्वीकृत राशि 6,66,39,734 रुपए है.

बिहार पुलिस भवन निर्माण का अभियंता निकाला करोड़पति
बिहार पुलिस भवन निर्माण का अभियंता निकाला करोड़पति

यह कार्य निगम के अनुमोदित नक्शा एवं विभागीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य करने के मद एवं मात्रा की वृद्धि हो रही है. जिसकी स्वीकृति के लिए अभियुक्त ने एक लाख की रिश्वत की मांग की थी, जिसे दो किस्त में देना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.