ETV Bharat / state

पटना जंक्शन एरिया में तैयार होगा अंडर ग्राउंड सबवे, स्टेशन का ट्रैफिक लोड होगा कम

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 9:13 PM IST

पटना जंक्शन का ट्रैफिक लोड कम करने को लेकर स्टेशन एरिया में एक अंडर ग्राउंड सबवे का निर्माण होगा. जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इसके निर्माण को लेकर शिलान्यास किया जाएगा. इसके बन जाने से लोगों को स्टेशन से जीपीओ तक आने-जाने में सुविधा होगी. पढ़िये पूरी खबर.

Construction of Under Ground Subway
पटना जंक्शन के पास अंडर ग्राउंड सबवे का निर्माण

पटना: राजधानी पटना में स्मार्ट सिटी परियोजना (Smart City Project) के तहत बिहार सरकार (Bihar Government) जल्द ही पटनावासियों को एक बड़ा उपहार देने जा रही है. पटना जंक्शन (Patna Junction) के पास एक अंडर ग्राउंड सबवे (Under Ground Subway) का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर शिलान्यास के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. बस मुख्यमंत्री से समय मिलने और शिलान्यास होने की देरी है. इस सबवे के निर्माण होने से पटना जंक्शन का ट्रैफिक लोड कम होगा.

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर बना देश का पहला एसेंबली एरिया, आपातकालीन परिस्थितियों में यात्री होंगे सुरक्षित

इस परियोजना के तहत पटना जीपीओ के सामने बन रहे मल्टी मॉडल हब से बुद्धा स्मृति पार्क और मल्टी पार्किंग को जोड़ते हुए पटना जंक्शन तक एक सुरंग का निर्माण होना है. बताते चलें कि पटना जंक्शन पर रोजाना तीन लाख से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे में स्टेशन परिसर और स्टेशन को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो जाता है. ट्रैफिक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.

देखें वीडियो

इन तमाम स्थितियों को देखते हुए स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की समय की बर्बादी ना हो और उन्हें ट्रैफिक जाम में ना फंसना पड़े इसको लेकर स्मार्ट सिटी मिशन पटना द्वारा 440 मीटर का अंडर ग्राउंड सब-वे बनाया जा रहा है. इस सब-वे में पैदल चलने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 2 मीटर की दो स्थिर लेन और 1 मीटर की ट्रैवलेटर के साथ दो गतिशील लेन होगा.

इसके साथ ही इसमें एक्सलेटर और लिफ्ट, सबवे बॉक्स सेल, रैंप, ड्रेनेज सुविधाएं, अग्निशमन की सुविधाएं, हिटिंग, वेंटीलेशन, एयर कंडीशनिंग कार्य, सर्टेन वॉल ग्लेजिंग, पावर बैकअप के साथ प्रकाश की भी पर्याप्त और खूबसूरत व्यवस्था होगी. इस परियोजना की अनुमानित लागत 68 करोड़ 85 लाख है. इसे निर्माण करने का जिम्मा मेसर्स लाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है.

पटना स्मार्ट सिटी मिशन की पीआरओ हर्षिता कुमारी ने बताया कि पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत पटना जंक्शन क्षेत्र को पुनर्विकसित किया जा रहा है. इसके तहत एक अंडर ग्राउंड सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. जिसके तहत पटना जंक्शन को बुद्धा स्मृति पार्क के मल्टी लेवल कार पार्किंग से जोड़ते हुए जीपीओ के सामने बन रहे मल्टी मॉडल हब से कनेक्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन के करबिगहिया में रिटायरिंग रूम की सुविधा, अत्याधुनिक फैसिलिटी से है लैस

उन्होंने बताया कि 440 मीटर लंबा यह अंडर ग्राउंड सबवे होगा. जिसमें 110 मीटर की लंबाई मल्टीमॉडल ट्रांजीट हब से मल्टी लेवल पार्किंग तक की होगी और 330 मीटर की लंबाई मल्टी लेवल पार्किंग से पटना जंक्शन तक की होगी. इससे आम यात्रियों को काफी सुविधा और सुरक्षा मिलेगी. ट्रैफिक जाम में नहीं फसना होगा और लोग सुरक्षित पटना जंक्शन से जीपीओ तक या मल्टी लेवल पार्किंग तक जा सकते हैं.

पटना स्मार्ट सिटी मिशन की पीआरओ ने बताया कि इसके निर्माण के लिए एजेंसी का भी चयन हो गया है और शिलान्यास के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है. नवंबर माह के अंत तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस योजना के शिलान्यास की संभावनाएं बन रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.