ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर बना देश का पहला एसेंबली एरिया, आपातकालीन परिस्थितियों में यात्री होंगे सुरक्षित

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 5:55 PM IST

बिहार के पटना जंक्शन (Patna Junction) पर अगलगी, भूकंप या भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न होने पर आप तुरंत एसेंबली एरिया में जाकर खुदको सुरक्षित कर सकते हैं. जी हां, पटना जंक्शन में देश का पहला एसेंबली एरिया बनाया गया है. जानें इसमें क्या है खास..

raw
raw

पटना: पटना जंक्शन (Patna Junction) पर देश का पहला एसेंबली एरिया (Assembly Area At Patna Junction) बनाया गया है. जंक्शन के महावीर मंदिर छोर (Mahavir Mandir End) और करबिगहिया छोर (Karbighia End) को एसेंबली एरिया बनाने के लिए चिन्हित किया गया था. भूकंप, अगलगी, भगदड़ या दूसरे आपदा की हालत में रेलवे यात्रियों को यहां शिफ्ट किया जा सकेगा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) में अपनी तरह की यह पहली सुविधा होगी. आपालकाल के दौरान 500 यात्रियों को एसेंबली एरिया में सुरक्षित रखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को किया गया जागरूक

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway Zone) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार (CPRO Rajesh Kumar) ने बताया कि पटना जंक्शन पर प्रतिदिन यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा पहला एसेंबली एरिया, पटना जंक्शन पर बनाने का निर्णय लिया गया. इस एरिया में 500 रेल यात्रियों को एक साथ सुरक्षित स्थान पर बैठाया जा सकता है. एसेंबली एरिया बन जाने से प्लेटफार्म रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना या किसी प्रकार की स्थिति में इन जगहों का उपयोग आपातकालीन स्थिति में किया जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः पटना जंक्शन पर 16 क्विंटल विदेशी सुपारी जब्त, ओखा एक्सप्रेस से हुई बरामदगी

"पटना जंक्शन के बाहर हमने एरिया को मार्क कर दिया है. अगर पटना जंक्शन पर कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है तो यात्रियों को सुरक्षित किया जा सकेगा. यह बनकर तैयार है."- राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़, वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को लेकर बरती जा रही सतर्कता

महावीर मंदिर छोर में टिकट घर के पूर्वी हिस्से में एसेंबली एरिया बनाया गया है. जबकि करबिगहिया (प्लेटफॉर्म नं. 10) में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ही दो जगह एसेंबली एरिया बनाया गया है. तीनों जगह 15-15 बेंच लगाए गए हैं. एक बेंच पर चार से पांच लोग बैठ सकेंगे. जबकि बीच के हिस्से में 100 से अधिक लोगों को खड़े होने या बैठने की सुविधा आपातकाल में मिलेगी.

इस जगह के आपात समय (Emergency) में इस्तेमाल के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं ताकि लोग खुद आपातकाल में यहां आकर खुदको सुरक्षित कर सकें. साथ ही इसके समीप जल्द ही डिसप्ले बोर्ड लगाने की भी तैयारी है. इस तरह के एसेंबली एरिया, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर ही होते हैं. किसी आपदा के वक्त लोगों को सुरक्षित करने के लिए इस तरह के एसेंबली एरिया एयरपोर्ट ओपन या अस्पतालों जैसे स्थानों पर ही बने हुए मिलते हैं

बता दें कि नई दिल्ली, बेंगलुरु और महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर इस तरह के एसेंबली एरिया की व्यवस्था है. अब पटना जंक्शन पर भी इस व्यवस्था से आपातकाल की स्थिति में रेल यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए व्यवस्था की गई है. वहीं, रेलवे में पहली बार इस तरह के एरिया को विकसित किया गया है. इस एरिया को ओपेन स्पेस के रूप में विकसित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.