ETV Bharat / state

बिहार में 20 लाख लोगों ने अब तक नहीं लिया है कोरोना का एक भी टीका, सरकार की बढ़ी चिंता

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 8:03 AM IST

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और राजद प्रवक्ता
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और राजद प्रवक्ता

बिहार में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. सरकार बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination In Bihar) अभियान तेजी से चला रही है. प्रदेश में अभी भी 20 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन के कोई भी डोज नहीं लिए हैं. पढ़िये पूरी खबर.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Corona New Variant Omicron) की आहट भी लोगों को मिलने लगी है. राजधानी पटना में ओमिक्रोन के एक मामले भी सामने आये हैं. सरकार की ओर से लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है, सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द वैक्सीनेट करना चाहती है,लेकिन बिहार में 20 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन के पहली डोज नहीं लिए हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना टीका: डोर टू डोर कैंपेन में सेकेंड डोज की मांग सबसे ज्यादा, जानें वैक्सीनेशन की स्थिति

बिहार सरकार ने दिसंबर माह तक 5 करोड लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन लक्ष्य को समय से पहले पूरा कर लिया गया है. सरकार 3 जनवरी से वैक्सीनेशन के दूसरे अभियान की शुरुआत करने जा रही है, लेकिन अभी बिहार में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने वैक्सीन के एक भी डोज नहीं लिए हैं. सरकार भी इस बात को लेकर चिंतित है.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के 5 करोड़ 96 लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा था. अब तक 5 करोड़ 76 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. अब तक 85 प्रतिशत लोग वैक्सीनेट किए जा चुके हैं. 20 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लिए हैं. सरकार वैसे लोगों के लिए डोर टू डोर अभियान चला रही है.

3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. लोग 1 जनवरी से ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. वहीं 3 जनवरी से ऑन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 83.46 लाख बच्चों को इस आयु वर्ग में वैक्सीन दिया जाना है. 10 जनवरी से उन लोगों को वैक्सीन लगेगा, जिनका 9 महीना पूरा हो चुका है. इस श्रेणी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जाना है. 60 वर्ष आयु वर्ग में डॉक्टर की सलाह पर टिका लगेगा. मीडिया कर्मियों को भी फ्रंटलाइन की श्रेणी में रखा गया है.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि प्रदेश के 85 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. बचे हुए लोगों को भी जल्दी वैक्सीनेट किया जाएगा. 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ दिए जा चुके हैं. वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है. वहीं विपक्ष को सरकार के दावों पर भरोसा नहीं है. राजद विधायक और पार्टी प्रवक्ता रामानुज प्रसाद ने कहा है कि सरकार सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ा रही है, हकीकत में इतने लोगों को वैक्सीन नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: कोरोना टीका का नाम सुनते ही खेत में भागी महिला, रोना देखकर आपको आएगी हंसी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.