ETV Bharat / city

बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 3:15 PM IST

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है. राजधानी पटना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. वहीं, कोराना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर भी सरकार की चिंता बढ़ गई है.

बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं
बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं

पटना: देश भर में ओमीक्रोन वेरिएंट का खतरा (Omicron Variant Threat) बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बिहार में भी जीनोम सीक्वेंसिंग जांच (Genome Sequencing Test) के लिए 12 सैंपल भेजे गए थे. राहत की बात ये है कि एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. इसका मतलब ये है कि फिलहाल बिहार में ओमीक्रोन का कोई केस नहीं (No case of Omicron in Bihar) है.

ये भी पढ़ें: अब बिहार में होगा जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट, सरकार ने दिया IGIMS जीनोमिक्स लैब को फंड

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. हम पूरी एहतियात बरत रहे हैं. फिलहाल अब तक बिहार में ओमीक्रोम से एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम संभावित खतरों को लेकर तैयार हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार इजाफा करने में जुटे हैं.

देखें रिपोर्ट

"राज्य में कोरोना संक्रमण में इजाफा होने से हमलोग चिंतित हैं. विभाग इसको लेकर पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. जीनोम सीक्वेंसिंग जांच रिपोर्ट में एक भी ओमीक्रोम केस की संपुष्टि नहीं हुई है"- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: 'बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं, बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सरकार तैयार'

दरअसल, बिहार में जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए पिछले दिनों 12 सैंपल भेजे गए थे. दो की रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. दोनों मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हैं. नए वेरिएंट का एक भी मरीज बिहार में अब तक नहीं मिला है.

आपको बताएं कि बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला एक बार फिर बढ़ने लगा है. राज्य के अंदर फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 92 तक पहुंच गई है. 24 घंटे में 8 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. 24 घंटे के अंदर कुल 16 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना में कुल 67 सक्रिय मरीज हैं. 1 हफ्ते के अंदर संक्रमण में वृद्धि हुई है. अब आंकड़ा 25 से बढ़कर 100 तक पहुंच गया है. नए वेरिएंट को लेकर भी राज्य सरकार चिंतित है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.