ETV Bharat / state

पटना: 26 मार्च से होगा JDU के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण, RCP सिंह करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 11:13 AM IST

जदयू के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. 26 और 27 मार्च को 19 संगठन के साथ ही जिलों के 275 प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा. वहीं 3 और 4 अप्रैल को बांकी 22 संगठनों और जिलों के 259 प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Training program of JDU block president start from March 26
Training program of JDU block president start from March 26

पटना: जदयू के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम तय कर दिया है. ये प्रशिक्षण 26-27 मार्च और 3-4 अप्रैल को होगा.

ये भी पढ़ें- गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

बता दें कि 26 और 27 मार्च को 19 संगठन के साथ ही जिलों के 275 प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा. वहीं, 3 और 4 अप्रैल को बांकी 22 संगठनों और जिलों के 259 प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. ये सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम पटना स्थित जदयू मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में ही होंगे.

आरसीपी सिंह करेंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के उद्घाटनकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह होंगे, जबकि इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा करेंगे. वहीं, प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार करेंगे, जबकि तकनीकी और मीडिया संबंधी जिम्मेदारी जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप संभालेंगे.

प्रशिक्षण के लिए विषय निर्धारित
इसके साथ ही अनिल कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों का भी निर्धारण हो गया है. निर्धारित किए गए विषय हैं: व्यावहारिक समाजवाद, नेतृत्व विकास, आन्तरिक बदलाव, नेतृत्व, सफलता की ओर बढ़ते कदम, राजनैतिक संवाद, सामुदायिक संचार, अहिंसक संचार, कार्य-प्रणाली, संगठन, सोशल मीडिया, ग्रामीण विकास की योजनाएं और समस्याएं, राजस्व और भूमि सुधार के संबंध में राज्य सरकार की पहल के साथ ही प्रखंड स्तर की विधि व्यवस्था और पुलिस प्रशासन.

26,27 मार्च और 3, 4 अप्रैल को प्रशिक्षण
अनिल कुमार ने जानकारी दी कि 26 और 27 मार्च को इन 19 जिलों के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा और 3 और 4 अप्रैल को 22 संगठन जिलों के प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण होगा.

26 और 27 मार्च प्रशिक्षण प्रप्त करने वाले प्रखंड अध्यक्ष-

बगहापश्चिम चंपारणपूर्वी चंपारणगोपालगंजसीवान
सारणमुजफ्फरपुरसीतामढ़ीशिवहरदरभंगा
समस्तीपुरमधुबनीसुपौलअररियाकिशनगंज
मधेपुरासहरसापूर्णिया कटिहार

3 और 4 अप्रैल को प्रशिक्षण प्रप्त करने वाले प्रखंड अध्यक्ष

नवगछियाखगड़ियाबेगूसरायमुंगेरभागलपुर
बांकाजमुईलखीसरायशेखपुरानवादा
नालंदाजहानाबादअरवलगयाऔरंगाबाद
रोहतासकैमूरबक्सरभोजपुरवैशाली
पटना बाढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.