ETV Bharat / state

सुशील मोदी ने की नीतीश से माफी की मांग, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 9:04 AM IST

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

सुशील मोदी ने नीतीश से माफी की मांग की, कहा- 'बात-बात पर आपा खो रहे हैं CM',सुशील मोदी ने नीतीश से माफी की मांग की ,पौष माह का मिनी पितृपक्ष मेला आज से शुरू, ढाई लाख से अधिक तीर्थयात्री आएंगे गया,शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, जहरीली शराब से मौत पर विधानसभा में हंगामे के आसार, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें...

1. सुशील मोदी ने नीतीश से माफी की मांग की, कहा- 'बात-बात पर आपा खो रहे हैं CM'
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश से माफी की मांग की (Sushil Modi demanded an apology from Nitish) है. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मौत पर दुखी होने और शराबबंदी की समीक्षा करने की बजाय मुख्यमंत्री ने बेवजह विपक्ष पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है.

2. औरंगाबाद में गर्भवती महिला की मौत, पति समेत 3 लोग गिरफ्तार
औरंगाबाद में ससुराल वालों की पिटाई से गर्भवती महिला की मौत (Pregnant Woman died due to Beating In Aurangabad) हो गई है. पुलिस ने मामले में मृतक महिला के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

3. पौष माह का मिनी पितृपक्ष मेला आज से शुरू, ढाई लाख से अधिक तीर्थयात्री आएंगे गया
पितरों के मोक्ष के लिए और पिंडदान करने गयाजी (Mini Pitrupaksha Mela of Paush Month in Gayaji) में हर सनातनी परिवार एक बार जरूर आता है. साल में दो पितृपक्ष काल होता है. इस काल में पितरों को पिंडदान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. साल में पहला आश्विन मास में पितृपक्ष और दूसरा पौष मास पितृपक्ष काल आता है. पौष पितृपक्ष को मिनी पितृपक्ष भी कहा जाता है. पौष मास के कृष्ण पक्ष में अनेकों स्थानों से लोग पिंडदान के लिए आते हैं.

4. 'बिहार में बाहर से आ रही जहरीली शराब.. बचना है तो इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करें', नीतीश के मंत्री का बयान
बिहार में जहरीली शराब से 30 लोगों की मौत (Death From Poisonous Liquor In Bihar) के बाद राजनीति गर्म है. विपक्ष जहां सरकार पर हमलावर है वहीं सरकार के मंत्री भी ये मान रहे हैं कि बिहार में बाहर से शराब आ रही है, जो जहरीली है. उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने स्पष्ट कहा है कि बिहार में शराब नहीं जहर आ रहा है.

5. रोहतास में कुंए से दो युवकों के शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रोहतास में दो युवकों की लाश बरामद (Dead Body Of Youths In well At Rohtas) हुई है. बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर से नटवार के लिए निकले थे. शाम तक घर वापस नहीं पहुंचे. उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. पढ़ें पूरी खबर...

6.शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, जहरीली शराब से मौत पर विधानसभा में हंगामे के आसार
आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन (Third Day of Winter Session of Bihar Assembly) है. छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी में है. ऐसे में बीजेपी के आक्रमक रुख को देखते हुए सरकार की क्या रणनीति होगी, यह देखना अहम होगा.

7. बगहा: श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे लोगों पर पलटा ट्रक, मां और दो बेटियों सहित चार की मौत
बगहा के चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग पर पतिलार के पास गन्ना लदा ट्रक पलटने से चार लोगों की मौके पर दबकर मौत हो गई है. ट्रक बगहा तिरुपति शुगर मिल गन्ना लेकर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक सभी लोग श्राद्ध कर्म से भोज खाकर अपने घर लौट रहे थे. मौके पर पहुंची बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

8. शराबबंदी वाले बिहार में 30 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका
बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद लोग चोरी छिपे शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि छपरा में 30 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. स्थानीय लोग इसे जहरीली शराब पीने से मौत बता रहे हैं.

9. छपरा में जहरीली शराब से मौतः LJPR ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग
चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर ने छपरा में शराब पीने से 30 लोगों की मौत (30 people died due to alcohol in Saran ) के बाद बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की है. एलजेपीआर के कुछ नेता सारण के मशरख जाकर वहां पीड़ितों से मिले और सांत्वना दी. पढ़ें पूरी खबर..

10. विजय सिन्हा बोले- 'बिहार में चल रहा गुंडाराज'.. मंटू शर्मा हत्या मामले में बीजेपी नेता सड़क पर उतरे
पटना में प्राॅपर्टी डीलर मंटू शर्मा की हत्या के विरोध में बीजेपी नेता सड़क (BJP leaders protest in Patna) पर उतरे. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में गुंडाराज आ गया है. यहां महाजंगलराज की सरकार चल रही है. नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. पढ़ें पूरी खबर..


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.