ETV Bharat / state

समस्तीपुर में नाबालिग से गैंगरेप : गुप्तांग, स्तन और जीभ काटी, मरा समझकर बगीचे में फेंका, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 1:36 PM IST

top ten news of bihar
top ten news of bihar

समस्तीपुर से एक ह्रदय विदारक घटना (Crime In Samastipur) सामने आई है. जहां दुष्कर्म के बाद दरिंदो ने 13 वर्षीय लड़की के गुप्तांग-स्तन और जीभ को काटकर उसे अधमरे हालत में बगीचे में फेंक दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें...

1. समस्तीपुर में नाबालिग से गैंगरेप : गुप्तांग, स्तन और जीभ काटी, मरा समझकर बगीचे में फेंका
समस्तीपुर से एक ह्रदय विदारक घटना (Crime In Samastipur) सामने आई है. जहां दुष्कर्म के बाद दरिंदो ने 13 वर्षीय लड़की के गुप्तांग-स्तन और जीभ को काटकर उसे अधमरे हालत में बगीचे में फेंक दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. पढ़ें पूरी खबर

2. 'तोरा भी नाम नीतीश कुमार है...?' फरियादी का नाम सुनकर हंसने लगे CM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबाद में आज उनके ही नाम का एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. फरियादी ने कहा कि उसके पिता रसोइया के पद पर कार्यरत थे, उनका साल 2020 में निधन हो गया. मुझे कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है. इसी बीच सीएम ने उसकी ओर देखकर कहा, तोरा भी नाम नीतीश कुमार है. हा हा हा हा.... बड़ा अच्छा'. इसके बाद मुख्यमंत्री बोले नाम में थोड़ा बदले हो, न दीर्घाकार की जगह हर्षआकार रखे हो. इसके बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा वाले अपर मुख्य सचिव को फोन लगाओ. फोन लगाकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेगूसराय से एक लड़का आया है. इसको देख लीजिए और काम करवाइए.

3. दरभंगा के बहेड़ा में गिद्ध के शरीर पर सेंसर, पुलिस ने गिद्ध को पकड़ा.. स्थानीय लोगो में हड़कंप
दरभंगा में मिला एक गिद्ध पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गिद्ध के पीठ पर एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र (Eagle Found With Electronic Device On Body) लगा हुआ है, जबकि इसके पंजे में भी एक रिंग लगाया गया है. पुलिस ने गिद्ध को पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है.

4. '18 हजार सैलरी में बैंक वाला 10 हजार काट लेता है.. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लिए थे'
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Janata Darbar) आज फिर से फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं और उसका निपटारा कर रहे हैं. एक युवती ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लिया था. अभी उसकी सैलरी 18 हजार है और बैंक द्वारा हर महीना 10 रुपए काट लिया जाता है. पढ़ें पूरी खबर.

5. बेतिया में पानी में तैरता मिला महिला का शव, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
बेतिया के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र स्थित सरेह के पोखर में अज्ञात महिला का शव (Unknown woman dead body in puddle) मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना जिले के टिंलगी बहुवरवा गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

6. बेतिया में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, हालत नाजुक
बेतिया के कुड़िया मठिया गांव युवक को उसके दोस्त ने गोली मार दी. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका जीएमसीएच में इलाज किया जा रहा है. आर्केस्ट्रा देखने के दौरान गोलीबारी (Firing while watching orchestra) की घटना हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

7. 'सर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लिए थे, अब 8% ब्याज लिया जा रहा है', CM ने वित्त मंत्री को लगाया फोन
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Janata Darbar) आज फिर से फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं और उसका निपटारा कर रहे हैं. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में अधिक ब्याज वसूलने की समस्या लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता को बात सुनकर सीएम ने तुरंत वित्त मंत्री और शिक्षा मंत्री से बात की और उसका निपटारा करने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

8. खगड़िया में पुल निर्माण कार्य से जुड़ा कर्मचारी गंगा नदी में डूबा, SDRF की टीम तलाश में जुटी
खगड़िया में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के निर्माण कार्य से जुड़ा युवक गंगा नदी में डूब (Youth drowned in Ganga river) गया है. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से यह घटना घटी. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक की लगातार तलाश कर रही है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद है.

9. 'जनाधार NDA को मिला था और CM महागठबंधन के बने हैं', नीतीश पर RCP का तंज
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की सीएम नीतीश से नाराजगी जग जाहिर है. आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस बार भी उन्होंने नीतीश पर तंज कसा है. आरसीपी ने कहा कि नीतीश को जनाधार एनडीए गठबंधन का मिला था और वो मुख्यमंत्री महागठबंधन के बने हुए हैं.

10. शिवहर में खाना बनाने के दौरान लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक
शिवहर में सुबह महिलाओं के द्वारा खाना बनाने के क्रम में अगलगी की घटना (fire in sheohar) में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने से चार बकरी और घर में रखे अनाज और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.