ETV Bharat / state

खगड़िया में पुल निर्माण कार्य से जुड़ा कर्मचारी गंगा नदी में डूबा, SDRF की टीम तलाश में जुटी

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 12:27 PM IST

खगड़िया में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के निर्माण कार्य से जुड़ा युवक गंगा नदी में डूब (Youth drowned in Ganga river) गया है. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से यह घटना घटी. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक की लगातार तलाश कर रही है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद है.

गंगा नदी में डूबा युवक
गंगा नदी में डूबा युवक

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में एक युवक गंगा नदी में डूब गया (young man drowned in ganga river). लापता युवक की तलाश में गोताखोर लगातार सर्च अभियान चला रहा है. बताया जा रहा है कि युवक अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ था. युवक की पहचान डुमरिया निवासी सुदामा यादव के पुत्र बृजेश कुमार के रूप में हुई है. घटना परबत्ता प्रखंड के अगुआनी गंगा घाट की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटनाः बहन के साथ गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, खोजबीन जारी

गंगा नदी में डूबा युवक: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बृजेश कुमार पुल निर्माण कंपनी सिंघला कंस्ट्रक्शन (bridge construction company singhala construction) में नाविक के पद पर कार्यरत था. किसी कार्य को लेकर बृजेश नौका लेकर पिलर संख्या 11 के पास पहुंचा था. वो वहां पर लगे एक डेक पर चढ़ने का प्रयास कर ही रहा था कि उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में समा गया.

युवक की खोज में जुटी टीम: युवक के नदी में डूबने की खबर के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुटने लगी. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वही मौके पर मौजूद परिजन लगातार हंगामा कर रहे हैं. घटना के बाद परबत्ता पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं लापता युवक की तलाश में एसडीआरएफ एवं प्रखंड के प्रशिक्षित गोताखोर के जवानों को लगाया गया है. इलाके में लोगों की भीड़ और परिजनों का हंगामा देखते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, प्रशिक्षु दारोगा रौशन प्रसाद, पीके राही, विजय कुमार, सीओ चंदन कुमार, अपर एसडीओ चंद्र किशोर कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- महाराज घाट पर गंगा में डूबा युवक, एसडीआरएफ कर रही तलाश



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.