ETV Bharat / state

माओवादी नेता विजय आर्य के कई ठिकानों पर NIA की रेड,जानें बिहार की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 9:11 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 12:43 PM IST

माओवादी नेता विजय आर्या के कई ठिकानों पर NIA की रेड,घड़ी का टाइमर सेट कर लखीसराय में ASP के आवास के पास एक के बाद एक कई धमाके, किचन में बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक महिला समेत दो गिरफ्तार, आगे पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS

1.माओवादी नेता विजय आर्य के कई ठिकानों पर NIA की रेड
माओवादी नेता विजय आर्या के कई ठिकानों पर एनआईए की रेड पड़ी है. ये छापमारी सुबह 6 बजे से चल रही है.

2.घड़ी का टाइमर सेट कर लखीसराय में ASP के आवास के पास एक के बाद एक कई धमाके
लखीसराय में एएसपी ममता कल्याणी के आवास के पास ब्लास्ट हुए हैं. एएसपी ममता पटना में सीआईडी एएसपी के रूप में कार्यरत है. पुलिस मामले की जांच में

3.बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान को 2 साल की सजा
मारपीट के एक मामले में बिहार सरकार के Former Minister Dadan Pehalwan को बक्सर एमपी एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 5 हजार का आर्थिक दण्ड भी लगाया गया है.

4.लखीसराय में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
लखीसराय में युवक ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कहा जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

5.किचन में बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक महिला समेत दो गिरफ्तार
बिहार में शरारबंदी कानून लागू होने के कई साल बाद भी लोग इसके कारोबार और सेवन से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस से छुप छुपाकर शराब माफिया शराब की तस्करी करने में लगे हैं. इस बार पटना पुलिस ने Kadamkuan Police Station क्षेत्र में एक घर के अंदर किचन में बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

6.आज से 3 दिनों तक JDU की बैठकें, नीतीश कुमार को राष्ट्रीय फलक पर लाने का फैसला संभव
बिहार की सत्ताधारी दल जेडीयू में आज से बैठकों का दौर शुरू होगा. आज जेडीयू के सभी पदाधिकारियों की बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. 3 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी तो वहीं 4 सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जेडीयू की बैठक में शामिल होने पार्टी के देश भर के नेता आज से पटना पहुंचने लगेंगे. बैठक में सदस्यता अभियान से लेकर सांगठनिक चुनाव पर फैसला होगा लेकिन सबकी नजर 2024 मिशन पर है. पार्टी के अंदर उस पर सर्वसम्मति प्रस्ताव पास करने की तैयारी भी हो रही है.

7.Petrol Diesel Price Today, पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
बिहार में आज पेट्रोल के दाम और डीजल के दाम में 08 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में पेट्रोल 109.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.88 रुपये प्रति लीटर है. बाहर निकलने से पहले आज आपके जिले में तेल की कीमत क्या है, यहां जान लें.

8.महिला का सिपाही पर आरोप, जेल में बंद पति और बेटे को छुड़ाने का लालच देकर दुष्कर्म की कोशिश
सीतामढ़ी में एक महिला ने सिपाही पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि स्थानीय थाना में पदस्थापित सिपाही शराब मामले में बंद मेरे पति और बेटे को बेल दिलवाने की बात कह मुझसे जबरदस्ती करने की कोशिश की.

9.सारण में तीन साल से चल रहा था लुका छुपी वाला प्यार, पुलिस ने थाने में करवाई शादी
Marhaura Police Station में दो प्रेमियों की शादी करवाई गई. यह प्रेम प्रसंग करीब तीन सालों से चल रहा है. ये दोनों अक्सर एक दूजे से छिपकर मिलते रहे. बीते दिन पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी करवाई गई. शादी की पूरी रश्में थाने में करवाई गई. पढ़ें पूरी खबर

10.जमुई वायरल गर्ल सीमा अब पूरी तरह हाईटेक हो चुकी है, जानिए कैसे
Jamui Divyang Girl Seema अब पूरी तरह हाईटेक हो गई है. पढ़ाई के प्रति उसके लगन और उत्साह को दखते हुए ऑनलाईन ट्यूशन पढ़ाने वाली कंपनी ने उसे रीडिंग टैबलेट मुहैया कराया है. पढ़ें पूरी खबर...


Last Updated : Sep 2, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.