ETV Bharat / state

आज से 3 दिनों तक JDU की बैठकें, नीतीश कुमार को राष्ट्रीय फलक पर लाने का फैसला संभव

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 7:33 AM IST

बिहार की सत्ताधारी दल जेडीयू में आज से बैठकों का दौर शुरू होगा. आज जेडीयू के सभी पदाधिकारियों की बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. 3 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी तो वहीं 4 सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जेडीयू की बैठक में शामिल होने पार्टी के देश भर के नेता आज से पटना पहुंचने लगेंगे. बैठक में सदस्यता अभियान से लेकर सांगठनिक चुनाव पर फैसला होगा लेकिन सबकी नजर 2024 मिशन पर है. पार्टी के अंदर उस पर सर्वसम्मति प्रस्ताव पास करने की तैयारी भी हो रही है.

JDU 3 Days Meeting
JDU 3 Days Meeting

पटना : एनडीए से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने महागठबंन की सरकार बनायी है. कई लोग कहते हैं कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए नीतीश कुमार ने ऐसा किया है. इसी बीच आज से जेडीयू की तीन दिवसीय बैठक (JDU 3 Days Meeting) होने वाली है. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी सांसद, सभी विधायक, विधान पार्षद, सभी राज्यों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें - प्रदेश में दिखा, अब देश में दिखेगा..! JDU के नए पोस्टर में नीतीश का नया नारा

कर्पूरी सभागार में तीन दिनों तक बैठक : प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में क्या कुछ फैसला लिया जाता है उसपर सबकी निगाह टिकी हुई है. इन बैठकों में देश प्रदेश के जेडीयू के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. 2 सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक कर्पूरी सभागार में तीन दिनों तक यह बैठक होगी.

आज दोपहर 2.30 बजे से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में राज्य पदाधिकारियों की बैठक होगी. इस बैठक में जिन एजेंडों पर चर्चा होगी उन्हें राज्य के पार्टी पदाधिकारी तय करेंगे. 3 सितंबर यानी शनिवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी. सुबह 10.30 बजे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) की अगुवाई में यह बैठक होगी. आधे घंटे बाद यानी 11 बजे राज्य कार्यकारिणी की भी बैठक होगी. इसमें पहले से तय एजेंडे पर चर्चा होगी.

नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर बड़ा फैसला : 3 सितंबर को ही दोपहर ढाई बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय एजेंडे पर खुलकर चर्चा होगी. पार्टी को किस तरह देश में आगे बढ़ाना है इसपर बात होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश कुमार को कैसे प्रजेंट करना है इसपर भी चर्चा की जाएगी. इसके अगले दिन यानी 4 सितंबर को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. सुबह 11 बजे से यह बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि इसी बैठक में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है.


मिशन 2024 की तैयारी : पार्टी कार्यालय का पोस्टर भी बदला गया है. नीतीश कुमार के चेहरे के साथ नए नारे प्रदेश देखा है देश देखेगा को लेकर चर्चा भी शुरू है. पार्टी की ओर से 2024 मिशन को लेकर भी तैयारी हो रही है. नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की घोषणा कर चुके हैं. अभी हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी यहां आकर बैठक कर चुके हैं. अब नीतीश कुमार दिल्ली और अन्य राज्यों में जाने वाले हैं. ऐसे में एक सर्वसम्मति प्रस्ताव भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद से पार्टी की ओर से पास हो सकती है, उसकी भी तैयारी हो रही है.

इसके साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी और कम से कम 1 महीने तक चलेगी. फिर संगठन स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष तक चुनाव होगा. इसमें बड़े उलटफेर की भी संभावना है. कई पदों पर पार्टी नए चेहरे को मौका दे सकती है. उसकी भी तैयारी हो रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक को लेकर पटना में कई जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. पार्टी कार्यालय पूरी तरह से सजधज कर तैयार है.


बिहार में पार्टी को मजबूत करने के साथ दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी बैठकों में फैसला लिया जाएगा और रणनीति तैयार होगी. वहीं 2024 मिशन और पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने के लिए कुछ नेताओं को जिम्मेवारी भी दी जाएगी. नीतीश कुमार के राष्ट्रीय परिदृश्य में भूमिका को लेकर पार्टी ने अपने नए पोस्टरों से संकेत भी दे दिए हैं और इन बैठकों में भी उस पर मुहर लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.