ETV Bharat / state

इंसास राइफल और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामदगी मामले में अनंत सिंह को 10 साल की सजा, देखें अबतक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 3:12 PM IST

छोटे सरकार अनंत सिंह (Ex MLA Anant Singh) की मुश्किलें बढ़ गई है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को एक और आपराधिक मामले में 10 साल की सजा सुनाया है. टॉप टेन में खबरें और भी हैं..

top ten news of bihar
top ten news of bihar

1. इंसास राइफल और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामदगी मामले में अनंत सिंह को 10 साल की सजा
छोटे सरकार अनंत सिंह (Ex MLA Anant Singh) की मुश्किलें बढ़ गई है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को एक और आपराधिक मामले में 10 साल की सजा सुनाया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

2. 'नाम अखलाक, पता सिवान.. कमलेश तिवारी जैसा हाल करूंगा तेरा भी'
जदयू नेता अजय सिंह (JDU Leader Ajay Singh) ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अपना एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि ये जीवन जनता के लिए है और जनता का ही दिया हुआ है. विधाता की मर्जी के बगैर उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, हमलोग डरने वाले नहीं हैं.

3. पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने DGP को लिखी चिट्ठी- 'ATS करें जांच'
पटना के फुलवारी शरीफ मामले में अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन आने के बाद पटना एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र (patna ssp wrote letter to bihar DGP) लिखकर जांच एटीएस को सौंपने का अनुरोध किया है. इस जांच में कई खुलासे के बाद एसएसपी ने एडीजी मुख्यालय को पत्र लिखा है. पढ़ें पूरी खबर...

4. Phulwari Sharif Module: एजेंसियों ने बढ़ाया जांच का दायरा, संदिग्धों पर लग सकता है IT Act
पटना के फुलवारी शरीफ मॉड्यूल को लेकर अरमान मलिक और अतहर परवेज (Patna connection of PFI) के खिलाफ नई धारा जोड़ने की सलाह केंद्रीय जांच एजेंसियों ने दी है. अब तक हुई पूछताछ और बरामद सबूतों को कोर्ट में साक्ष्य के रूप में पेश करने के लिए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करना जरूरी है. बिना इसके कोर्ट में इस केस नहीं रखा जा सकता. वहीं जांच एजेंसियां भी अपने जांच का दायरा बढ़ाती जा रहीं हैं-

5. मसौढ़ी में महादलित बस्ती के बच्चे 4 साल से नहीं गए स्कूल, ग्रामीणों में रोष
पटना के मसौढ़ी के खानपुरा महादलित बस्ती (Khanpura Mahadalit Basti Masaurhi) के बच्चे पिछले 4 सालों से स्कूल नहीं जा रहे हैं. गांव के स्कूल 3 किलोमीटर की दूर के मध्य विद्यालय चैनपुर से टैग करने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है. इसके खिलाफ ग्रामीणों में रोष है.

6. नालंदा में 5 करोड़ का गबन: पैसे लेकर इलाहाबाद बैंक का CSP संचालक फरार, ग्राहकों ने किया प्रदर्शन
गरीब मेहनत कर पाई पाई जोड़कर बैंक में पैसे जमा कर रहे थे लेकिन खाताधारकों को तब बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला की उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी लेकर बैंक का सीएसपी संचालक फरार हो गया है. धोखाधड़ी का बड़ा मामला नालंदा के इलाहाबाद बैंक (Rana Bigha Grahak Sewa Kendra) से सामने आया है.

7. सुपौल में सोये हुए वृद्ध किसान की गोली मार की हत्या
सुपौल में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Old aged farmer shot dead) है. हत्या की ये वारदात त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में हुई है. किसान जगदीश यादव की उनके ही घर में तब हत्या कर दी गई है जब वे रात में सोये हुए थे.

8. खुलासे के बाद भी बिहार में PFI पर नहीं लगा बैन, JDU मंत्रियों में भी विरोधाभास
पीएफआई (PFI) के खिलाफ देश में सांप्रदायिक द्वेष और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने बिहार सरकार से इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, लेकिन जदयू के मंत्रियों में इसे लेकर विरोधाभास (Contradictions Among JDU Ministers Over PFI) दिख रहा है. खबर में आगे पढ़िये क्या है, पीएफआई पर जदयू नेताओं की राय...

9. बिहार पुलिस में नौकरी मिलते ही पत्नी ने पति को छोड़ा, सहरसा के मिथुन ने लगाए गंभीर आरोप
'पहले हुआ प्यार फिर शादी लेकिन जब लड़की को बिहार पुलिस (Bihar Police) में नौकरी मिली तो उसने मेरा साथ छोड़ दिया.' यह आरोप है सहरसा के एक युवक मिथुन का. युवक ने बताया कि अब न्याय के लिए दर-दर भटक रहा हूं.

10. सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पटना में निकाला पैदल मार्च
पटना में कांग्रेस (Congress Protest In Patna) कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (75) को आज (गुरुवार) तलब किया है. इसका देशभर में कांग्रेस विरोध कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.