ETV Bharat / state

TOP 10 NEWS @7PM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:06 PM IST

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) पर जदयू का हमला जारी है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तो यहां तक कह डाला कि किस पार्टी में कार्यकर्ता थे आरसीपी सिंह? उन्हें नीतीश कुमार की कृपा से पद और प्रतिष्ठा मिली थी. दो बार राज्यसभा गए. उनका राजनीति में कोई परिश्रम नहीं है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

1. अशोक चौधरी का RCP पर बड़ा हमला- 'किस पार्टी के कार्यकर्ता थे? सब कुछ नीतीश की कृपा से मिला'
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के बयान को लेकर पार्टी में ही नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद आरसीपी सिंह ने कहा था कि मैं अपनी परिश्रम और मेहनत से यहां तक पहुंचा हूं. इस पर मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने कहा कि कार्यकर्ता के रूप में उनकी क्या उपलब्धि है बताएं. आरसीपी सिंह का राजनीति में क्या परिश्रम है? कौन सी पार्टी में उन्होंने कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका अदा की है?

2. पहले डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण पर ग्रहण! शिलान्यास के 10 महीने बाद भी नहीं हुआ काम शुरू
पटना के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण में लगातार बाधाएं आ रही (Delay In Construction Of Patna Double Decker Flyover) हैं. शिलान्यास के 10 महीने बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है. अभी बरसात का मौसम है ऐसे में दो-तीन महीने बाद काम शुरू होगा, इसकी भी संभावना कम लग रही है. ऐसे में लोगों को डबल डेकर पर आवागमन करने का लुफ्त उठाने के लिए अभी और लंबा इंतजार करना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

3. Lalu Health Update : AIIMS में भर्ती लालू की तबीयत में सुधार, रात में खाई खिचड़ी
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (lalu health update) का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. गुरुवार को की गई जांच की रिपोर्ट को देखकर डॉक्टरों ने कहा है कि जल्द ही लालू रिकवर कर जाएंगे. उनको ऑक्सीजन सपोर्ट से हटा दिया गया है. आगे पढ़ें अपडेट के साथ पूरी खबर..

4. PM मोदी के बिहार आने पर JAP छात्र संघ करेगा घेराव - पप्पू यादव
पटना में राजीव नगर में पुलिस कार्रवाई की पप्पू यादव ने निंदा की (Pappu Yadav Condemned Police Action In Rajiv Nagar) और सरकार से मुआवजे की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन को लेकर कहा कि बिहार में कोसी और सीमांचल में बाढ़ की स्थिति है. इन सब मुद्दों पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते हैं. जब प्रधानमंत्री बिहार आएंगे तो जन अधिकार पार्टी का छात्र संघ उनका घेराव करेगा और उनसे जवाब मांगेगा कि आखिर क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

5. सारण में बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौके पर हुई मौत
छपरा (Road Accident In Chapra) में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ डॉक्टर के पास जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कूचल दिया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

6. अल्‍पसंख्‍यकों की तरह बहुसंख्यक हिंदुओं पर भी ध्‍यान दे नीतीश सरकार: BJP
बीजेपी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी (BJP Leader Mithilesh Tiwari) ने बिहार सरकार से मांग की है कि राज्‍य के बहुसंख्‍यक हिंदुओं पर भी ध्‍यान दें. उन्‍होंने फेसबुक पोस्‍ट (Mithilesh Tiwari Facebook Post) कर कई मांगें की हैं. पढ़ें पूरी खबर

7. पटना से कार चालक का अपहरण, 3 लाख की फिरौती मांगी
बिहार में फिरौती के लिए अपहरण (kidnapping For Ransom) कोई नई बात नहीं है. लेकिन हाल के दिनों में लगभग ऐसे मामले बंद थे. एक बार फिर फिरौती के लिए अपहरण ने राज्य में पुलिसिंग पर सवाल खड़ा कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

8. सहरसा में सीमेंट गोदाम के कर्मचारी से 8.5 लाख की लूट
सहरसा में लूट (Loot In Saharsa) का एक मामला सामने आया है. बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सीमेंट गोदाम के कर्मचारी से 8.5 लाख रुपये की लूट की है. पीड़ित कर्मचारी दुकान मालिक के घर पैसे देने आया था. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

9. कल से लापता 18 साल के साहिल का शव पोखर से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
बिहार के बेतिया (Crime In Bettiah) के एक पोखर से युवक का शव बरामद किया गया है. बताया जाता है कि युवक कल से ही अपने घर नहीं लौटा था. मां ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत की थी. इसी बीच शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. पढ़ें पूरी खबर..

10.पिता को नहीं मिली एंबुलेंस तो बेटा ठेले पर लादकर पहुंचा अस्पताल, लेकिन तब तक..
बिहार का हेल्थ सिस्टम (Health Department of Bihar) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. एंबुलेंस नहीं मिलने पर बेटा अपने जख्मी पिता को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचा. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. लचर व्यवस्था के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई. नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र की इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.