ETV Bharat / city

पटना से कार चालक का अपहरण, 3 लाख की फिरौती मांगी

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 4:06 PM IST

बिहार में फिरौती के लिए अपहरण (kidnapping For Ransom) कोई नई बात नहीं है. लेकिन हाल के दिनों में लगभग ऐसे मामले बंद थे. एक बार फिर फिरौती के लिए अपहरण ने राज्य में पुलिसिंग पर सवाल खड़ा कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

शास्त्रीनगर थाना
शास्त्रीनगर थाना

पटनाः राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र (Shastrinagar Police Station) के शिवपुरी से एक वाहन चालक का फिरौती के लिए अपहरण का (Car Driver kidnapping For ransom In Patna) मामला सामने आया है. वाहन चालक को छोड़ने के एवज में उसकी पत्नी को फोन कर 3 लाख 30 हजार रुपया की राशि फिरौती के रूप में मांग की गयी है. आनन-फानन में अपहृत चालक की पत्नी शास्त्रीनगर थाने पहुंची और पति को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने की गुहार लगायी. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी काम्या मिश्रा शास्त्री नगर थाने पहुंची और मामले में कार्रवाई के लिए एक टीम गठित कर निकल गई है.

पढ़ें- 'बचपन के प्यार' के लिए छोड़ रहे घर.. ज्यादातर मामलों में अपहरण के केस हो रहे दर्ज

क्या है मामलाः पेशे से वाहन चलाने वाले अश्विन कुमार, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी पश्चिमी कैलाश एनक्लेव, हाउस नंबर 7 में रहते हैं. उसकी पत्नी ने शास्त्रीनगर थाने में लिखित आवेदन देकर यह बताया है कि 6 जुलाई को करीब 11:00 बजे उसके पति अश्विन के मोबाइल से किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया और इसके बाद वह तुरंत घर से बाहर निकल गये. फिर उसी दिन दोपहर 3:00 बजे अश्विन ने अपने ही मोबाइल से फोन कर अपनी पत्नी निकी कुमारी को यह जानकारी दी है कि उसका अपहरण हो गया है.

पैसा लेकर ऑटो स्टैंड पर अपह्रणकर्ताओं ने बुलाया थाः अपहरण के बाद वाहन चालक अश्विन कुमार ने पत्नी को फोन पर बताया कि नागेंद्र तिवारी नाम के आदमी ने उसका अपहरण कर लिया है और जल्द से जल्द उसे छुड़ाने के लिए नागेंद्र को 3 लाख 30 हजार रुपया भिजवा दो. फोन आने के अगले दिन यानी कि 7 जुलाई तक निकी के पास पैसे के इंतजाम नहीं हो पाया. फिर 7 जुलाई को अपहर्ताओं ने फोन कर मिली को हाजीपुर पुल के पास स्थित ऑटो स्टैंड के पास पैसे लेकर आने की बातें कहीं और निकी ने इस पूरे मामले की जानकारी शास्त्री नगर थाने की पुलिस को दे दी.

मामले में पुलिस बोलने से बच रही हैः अपहरण मामले की जानकारी मिलते हैं एएसपी काम्या मिश्रा ने कार चालक को छुड़ाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है. पटना पुलिस टीम, हाजीपुर पुलिस के साथ लगातार छापेमारी कर रही है. मामले में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से केस को हल करने में जुटी हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

पढ़ें-'सर.. 2018 में मेरे बेटे का अपहरण कर उसे मार डाला, पुलिस झूठे केस में मुझे ही फंसा रही है.. इंसाफ दिलाईये'

पढ़ें-3 साल की लाडो का अभी तक नहीं चला पता, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.