ETV Bharat / state

सम्राट अशोक की जयंती पर गरमायी सियासत, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 1:07 PM IST

top ten news of bihar
top ten news of bihar

भाजपा के बाद अब जदयू सम्राट अशोक की जयंती (Birth Anniversary of Emperor Ashoka) राजकीय समारोह के साथ मना रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में लगे मूर्ति पर माल्यार्पण कर सम्राट अशोक को नमन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर..

सम्राट अशोक की जयंती पर गरमायी सियासत, सीएम नीतीश ने किया सम्राट अशोक को नमन, कही ये बात..
सम्राट अशोक (JDU celebrated samrat ashoka jayanti in patna) को लेकर बिहार की राजनीति फिर से गर्म होने लगी है. बीजेपी ने शुक्रवार को पटना के बापू सभागार में सम्राट अशोक की जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन किया था. वहीं जदयू आज जयंती समारोह मना रही है. पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर (Samrat Ashok Convention Center) में लगे मूर्ति पर माल्यार्पण कर सम्राट अशोक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish garlanded the statue of Emperor Ashoka) ने नमन किया. इन सबके बीच मुख्यमंत्री ने सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर उन्हें नमन किया और कहा काफी विचार करने के बाद उनकी जयंती आज तय की गई और एक प्रतीक के रूप में उनकी मूर्ति का भी निर्माण किया गया.

जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह का 'सिम कार्ड' उगलेगा राज, बेऊर जेल से जब्त हुआ था मोबाइल
बेऊर जेल में छापा मारने के बाद जो सामान बरामद हुए उससे बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. छापे के दौरान अनंत सिंह की बैरक से मोबाइल और सिम कार्ड जब्त हुए थे. पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि अनंत सिंह जेल के अंदर रहकर किन-किन लोगों के संपर्क में रहते थे. जल्द ही सीडीआर यानी कॉल रिकॉर्ड डेटा से सारी जानकारी पुलिस महकमे को मिल जाएगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

'बिहार में डर लगता है'.. बढ़ते अपराध से सहमा उद्योग जगत
बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं (increasing criminal incidents in bihar) को लेकर उद्यमियों ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने सरकार से अविलंब कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने की मांग की है. उद्यमियों का कहना है कि आपराधिक घटनाओं के चलते बिहार में निवेश प्रभावित होगा. पढ़ें पूरी खबर.

प्यार में मिला धोखा तो लड़की ने 6 सहेलियों के साथ खाया जहर, 3 की मौत
बिहार के औरंगाबाद में एक साथ छह सहेलियों ने जहर खा लिया (Commit suicide In Aurangabad), जिसमें तीन की मौके पर ही मौत भी हो गई. इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर

युवक को दी तालिबानी सजा, गाड़ी में बांधकर सड़क पर घसीटा, मौत
बिहार में एक बार फिर भीड़ का तालिबानी चेहरा देखने को मिला है. जहां पार्किंग के विवाद में एक युवक को गमछे से लपेट कर गाड़ी से घसीटा गया. जिसमें एक उसकी दर्दनाक मौत (Youth Murdered In Vaishali) हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने मौके से घटना में शामिल जिप्सी बरामद कर ली है. वहीं फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र का है. पढ़ें पूरी खबर..

इंजीनियर के घर से आधा किलो सोना, 2 करोड़ नकद समेत 5 करोड़ की संपत्ति जब्त
ओडिशा विजिलेंस की टीम को एक इंजीनियर के घर से लगभग 580 ग्राम वजन के सोने के 20 बिस्कुट और पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है, जो कि उसकी आय से 741 प्रतिशत ज्यादा है. इसकी जानकारी स्वयं विजिलेंस एसपी अनुपमा जेम्स ने दी है.


जब्त वाहनों को रखने के लिए पटना में बनेगा व्हीकल यार्ड, पुलिस ने जिला प्रशासन से मांगी 20 एकड़ जमीन
पुलिस विभिन्न मामलों में वाहनों को जब्त करती है. बिहार में शराबंदी कानून (liquor prohibition law in bihar) लागू होने के बाद जब्त वाहनों को संख्या काफी इजाफा हुआ है. इन वाहनों को रखना भी पुलिस के लिए चुनौती बन रही है. इसे देखते हुए पटना में व्हीकल यार्ड (Vehicle yard in Patna)बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए पटना पुलिस ने जिला प्रशासन से 20 एकड़ जमीन मांगी है. पढ़ें पूरी खबर.

जेलों में किन्नर कैदियों के लिए अलग वार्ड व सेल बनाने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने गृह विभाग से मांगा जवाब
पटना हाईकोर्ट ने बिहार के जेलों में किन्नर कैदियों के लिए अलग वार्ड व सेल बनाने के मामले में गृह विभाग से जवाब मांगा है. कारा महानिरीक्षक की ओर से दायर जवाबी हलफनामे से कोर्ट को बताया गया कि गत 25 मार्च तक राज्य के किसी भी जेल में कोई किन्नर कैदी नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

सॉन्ग लॉन्च होते ही यू ट्यूब पर छा गई पूनम दुबे और गोलू राज की केमिस्ट्री- 'अब सांस से ज्यादा तोहरी जरूरत बा'
एक्ट्रेस पूनम दुबे और गायक गोलू राज का नया भोजपुरी गाना (Singer Golu Raj New Song) रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं 'जरूरत'. इसे यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस गाने में एक्ट्रेस एक शादीशुदा महिला के गेटअप में हैं और उनके साथ एक्टर गोलू राज है, जो उनके साथ बेहतरीन केमिस्ट्री दिखा रहे हैं. देखें हॉट होली वीडियो..

नगर परिषद चुनाव जीता लेकिन तीसरी संतान के जन्मते ही खोना पड़ा पद.. EC ने घोषित किया अयोग्य
तीन संतान होने के कारण रक्सौल नगर परिषद की वार्ड 18 की पार्षद खुशबू देवी को अपना पद खोना पड़ गया है. कारण यह है कि वह तीन बच्चों की मां (Khushboo Devi disqualified due to three children) हैं. एक व्यक्ति ने राज्य निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की थी. आयोग ने जिला प्रशासन से प्राप्त प्रतिवेदन और वादी के अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर अपना फैसला सुनाते हुए रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 की पार्षद को अयोग्य करार दिया. पढ़ें पूरी खबर.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.