ETV Bharat / state

शिक्षक नियोजन में नेपाल के मैट्रिक प्रमाण पत्र होंगे मान्य, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 9:09 AM IST

बिहार में शिक्षक नियोजन में अब नेपाल के मैट्रिक प्रमाण पत्र (matriculation certificate of nepal) मान्य होंगे. बिहार के शिक्षा विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग का यह निर्णय विभिन्न जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तरफ से मांगे गये मार्गदर्शन के संबंध में लिया गया है. पढ़ें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें..

NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS

अब बिहार में शराब पीकर पकड़े गये तो नहीं जाना होगा कोर्ट, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट से मिल जायेगी बेल
बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल चौदह एजेंडों को स्वीकृति दी गई. कैबिनेट से बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 को स्वीकृति मिल गयी. इस अधिनियम में संशोधन होने के बाद शराब पीते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति को एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. शराब बेचने वाले दुकानदार का नाम बताने पर मामूली फाइन लेकर जमानत दे दी जायेगी.

ध्यान दें... BPSC की 67वीं PT परीक्षा की तारीख फिर बढ़ी, ये है नया डेट
बिहार लोक सेवा आयोग ने 7 मई को बिहार लोक सेवा आयोग की (BPSC PT Exam New Date Released) 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कराने की घोषणा की है. तीन बार परीक्षा की तिथि स्थगित होने के बाद आखिरकार मई में बीपीएससी पीटी परीक्षा की तिथि तय हुई है. आयोग ने वेबसाइट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. पढ़िए पूरी खबर...

बिहार के शिक्षक नियोजन में नेपाल के मैट्रिक प्रमाण पत्र भी होंगे मान्य, जारी हुआ आदेश
बिहार में शिक्षक नियोजन में अब नेपाल के मैट्रिक प्रमाण पत्र (matriculation certificate of nepal) मान्य होंगे. बिहार के शिक्षा विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग का यह निर्णय विभिन्न जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तरफ से मांगे गये मार्गदर्शन के संबंध में लिया गया है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना हाईकोर्ट में कार्यक्रम, अधिवक्ताओं के पैनल में उचित नुमाइंदगी की मांग
पटना हाईकोर्ट में महिला दिवस पर कार्यक्रम (Celebration of Women Day in Patna High Court) का आयोजन किया गया. जहां महिला अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है. वर्ष 1908 में आज ही के दिन जर्मनी में महिलाओं ने काम के समय को कम करने के लिए आंदोलन किया था, जिसमें वे सफल हुई थी. उसी समय से इस दिवस को मनाया जाता है.

बिहार के MLC को मिली धमकी.. 1 करोड़ दो वरना AK 47 से भून डालेंगे
JDU के MLC प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह (JDU MLC Candidate Dinesh Prasad Singh) से बेखौफ अपराधियों ने फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. वहीं रंगदारी नहीं देने पर AK-47 से भूनकर हत्या की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना हाईकोर्ट में कार्यक्रम, अधिवक्ताओं के पैनल में उचित नुमाइंदगी की मांग
पटना हाईकोर्ट में महिला दिवस पर कार्यक्रम (Celebration of Women Day in Patna High Court) का आयोजन किया गया. जहां महिला अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है. वर्ष 1908 में आज ही के दिन जर्मनी में महिलाओं ने काम के समय को कम करने के लिए आंदोलन किया था, जिसमें वे सफल हुई थी. उसी समय से इस दिवस को मनाया जाता है.

36 अरब से ज्यादा का बजट विधानसभा से पारित, कृषि मंत्री बोले- 'हमने हासिल की कई उपलब्धियां'
बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मंगलवार को भारी हंगामा देखने को मिला. इस दौरान कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सदस्यों के सवालों का जवाब भी दिया, लेकिन विपक्ष कृषि मंत्री के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुआ और सदन का बहिष्कार कर दिया. इस दौरान सदन में 36 अरब 15 करोड़ 95 लाख 87 हजार का कृषि बजट पास किया गया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर लगी मुहर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लग गई है. शराबबंदी कानून को सशक्त बनाने को लेकर फैसला हुआ है. यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट को लाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को नोडल विभाग का पदाधिकारी बनाया गया है. मसूर और चना की अधिप्राप्ति बिहार सरकार करेगी. चना ₹52.30 और मसूर ₹55 प्रति किलो की दर से खरीदारी होगी.

VIDEO: बच्चे को सुधारने के लिए पिता ने हॉस्टल भेजा.. जिद में बेटा चौथे माले की रेलिंग पर लटक गया
गोपालगंज में छत से लटककर बच्चे ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया (Child Did High Voltage Drama). काफी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पढ़िये पूरी खबर.

तो क्या राजस्थान में लागू होगा नीतीश का शराबबंदी मॉडल! CM से मुलाकात के बाद 5 सदस्यीय टीम ने दिए संकेत
क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नीतीश कुमार का शराबबंदी मॉडल (Nitish Kumar Prohibition Model) पसंद आ रहा है और वो उसे अपने प्रदेश में लागू करेंगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि उनके निर्देश पर शराबबंदी के अध्ययन के लिए 5 सदस्यीय टीम बिहार दौरे पर आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शराबबंदी आंदोलन की अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा (President of Prohibition Movement Pooja Bharti Chhabra) ने कहा कि बिहार का शराबबंदी मॉडल बेहतर है और राजस्थान में इस मॉडल को लागू किया जा सकता है. पढ़ें खास रिपोर्ट...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.