ETV Bharat / city

बिहार के शिक्षक नियोजन में नेपाल के मैट्रिक प्रमाण पत्र भी होंगे मान्य, जारी हुआ आदेश

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:12 AM IST

बिहार में शिक्षक नियोजन में अब नेपाल के मैट्रिक प्रमाण पत्र (matriculation certificate of nepal) मान्य होंगे. बिहार के शिक्षा विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग का यह निर्णय विभिन्न जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तरफ से मांगे गये मार्गदर्शन के संबंध में लिया गया है.

बिहार शिक्षा विभाग
बिहार शिक्षा विभाग

पटना: बिहार के शिक्षक नियोजन (Bihar teacher appointment) में नेपाल के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी मान्य होंगे. बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज की ओर से जारी आदेश में साफ किया गया है कि अभ्यर्थी अगर भारत का निवासी है और उसने नेपाल स्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक प्रमाण पत्र हासिल किया है. ऐसे मैट्रिक प्रमाण पत्र के आधार पर उस अभ्यर्थी ने केंद्र और बिहार एवं अन्य किसी राज्य के स्वीकृत और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/बोर्ड से स्नातक/शिक्षण प्रशिक्षण एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो तो ऐसे अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन के लिए पात्र (Nepal matriculation certificate will be valid in Bihar) होंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में 90 हजार शिक्षकों की नौकरी पर लटक रही है तलवार, जानें क्यों?

प्रमाण पत्रों के सत्यापन में आ रही थी दिक्कत: ऐसे अभ्यर्थी यदि शिक्षक पद के लिए चयनित या नियुक्त होते हैं तो उनके अन्य शैक्षणिक और प्रशैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ नेपाल से प्राप्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के उपरांत ही वेतन भुगतान की कार्यवाही की जायेगी. उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग का यह निर्णय विभिन्न जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तरफ से मांगे गये मार्गदर्शन के संबंध में लिया गया है. दरअसल, छठे चरण के हालिया शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. इस क्रम में ऐसे भी आवेदन आये, जिनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र नेपाल के बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों से थे. उनके सत्यापन को लेकर दिक्कत आ रही थी. शिक्षा विभाग के इस निर्णय के बाद इस समस्या का समाधान हो जायेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार शिक्षक नियोजन: 7वें चरण की बहाली के लिए प्रदर्शन, CTET-BTET उतीर्ण छात्र धरने पर बैठे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.