ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना हाईकोर्ट में कार्यक्रम, अधिवक्ताओं के पैनल में उचित नुमाइंदगी की मांग

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 9:50 PM IST

पटना हाईकोर्ट में महिला दिवस पर कार्यक्रम (Celebration of Women Day in Patna High Court) का आयोजन किया गया. जहां महिला अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है. वर्ष 1908 में आज ही के दिन जर्मनी में महिलाओं ने काम के समय को कम करने के लिए आंदोलन किया था, जिसमें वे सफल हुई थी. उसी समय से इस दिवस को मनाया जाता है.

पटना हाईकोर्ट में महिला दिवस पर कार्यक्रम
पटना हाईकोर्ट में महिला दिवस पर कार्यक्रम

पटना: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) पर तमाम जगहों पर महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) परिसर के लेडीज कॉमन रूम में महिला दिवस मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पटना उच्च न्यायालय की महिला अधिवक्ता मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें: यह भी पढ़ें- महिला दिवस पर मांझी की समधन ज्योति देवी बनीं एक दिन की स्पीकर, सदन में महिला सदस्यों ने दिए सवालों के जवाब

इस मौके पर उपस्थित महिला अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है. वर्ष 1908 में आज ही के दिन जर्मनी में महिलाओं ने काम के समय को कम करने के लिए आंदोलन किया था, जिसमें वे सफल हुई थी. उसी समय से इस दिवस को मनाया जाता है. बाद में वर्ष 1975 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी इसे अपनाया. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी इस दिशा में बड़ी पहल की. इन सबके बावजूद महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कोई ठोस और सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है. इस अवसर पर योगेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में महिला अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से मिलकर अधिवक्ताओं के बनाए जाने वाले पैनल में उचित और सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देने का अनुरोध किया.

ज्योति देवी बनीं एक दिन की स्पीकर: आपको बताएं कि महिला दिवस पर दूसरी पाली में बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हम की विधायक ज्योति देवी (Jitan Ram Manjhi Samdhan Jyoti Devi) को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया गया. ज्योति देवी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं. सदन की कार्यवाही के दौरान ज्योति देवी बतौर विधानसभा अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती नजर आईं.

महिलाओं के जिम्मे रही पूरी कमांड: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना एयरपोर्ट पर महिलाओं के सम्मान में एयरपोर्ट का सारा काम महिलाओं के जिम्मे सौंपा गया है. महिलाओं ने भी सभी कामों को बखूबी किया. हवाई जहाज की उड़ान से लेकर लैंडिंग तक सारा कंट्रोल आज महिलाओं के जिम्मे ही रहा. एयरपोर्ट के टावर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें तीन कंट्रोलर काम करते हैं. वे हवाई जहाज की लैंडिंग और उड़ान की पूरी नजर रखते हैं. यह सारा काम मंगलवार को एयरपोर्ट पर महिलाएं करती दिखी. एयरपोर्ट की एक्टिविटी रूम को भी महिलाओं ने संभालकर रखा है.

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022ः महिलाओं ने संभाली पटना सासाराम इंटरसिटी ट्रेन की कमान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.