ETV Bharat / state

आज से तीसरे फेज की काउंसिलिंग, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:32 AM IST

NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS

शिक्षक बहाली को लेकर थर्ड राउंड की काउंसलिंग (Bihar Teacher Counseling) आज से शुरू हो रही है, जिसके तहत प्रारंभिक शिक्षकों के 12 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली होगी. 28 जनवरी तक चलने वाली काउंसलिंग में एक अनुमान के मुताबिक 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. पढ़ें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें..

कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का निधन हो गया. वे 83 साल के थे. उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी. बिरजू महाराज का असली नाम बृजमोहन मिश्रा था. उनका जन्म 4 फरवरी 1938 को लखनऊ में हुआ था.

Bihar Primary Teacher Recruitment: आज से थर्ड राउंड की काउंसलिंग, 12000 से भी ज्यादा पद पर होगी बहाली
शिक्षक बहाली को लेकर थर्ड राउंड की काउंसलिंग (Bihar Teacher Counseling) आज से शुरू हो रही है, जिसके तहत प्रारंभिक शिक्षकों के 12 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली होगी. 28 जनवरी तक चलने वाली काउंसलिंग में एक अनुमान के मुताबिक 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में अनियंत्रित वाहन ने 3 लोगों को कुचला, मौके पर मौत
पटना में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Patna) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्टेट हाईवे 78 पर ऐमन बीघा गांव के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

'गुजरात मॉडल' की मांग पर बोले JDU नेता- 'मांझी को कुछ भी बोलने की आदत.. बिहार में लागू रहेगी शराबबंदी'
जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता अशोक यादव (JDU Leader Ashok Yadav) ने शराबबंदी को लेकर कहा कि ''बिहार पूर्ण शराबबंदी वाला देश में इकलौता राज्य है. इस कानून (Liquor Ban in Bihar) में कोई छेड़छाड़ नहीं होगा. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को तो आदत है, कुछ न कुछ बोलते रहने की.''

समस्तीपुर में जमीन के विवाद में मारपीट, BEO सहित दो घायल
समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना में गोपालगंज में कार्यरत बीईओ संतोष कुमार राय समेत दो लोग घायल हो गये. संतोष की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी एयरफोर्स अधिकारी हत्याकांड: पुलिस ने फरार आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार
एयरफोर्स के अधिकारी आलोक तिवारी की हत्या के फरार आरोपियों के घर पर मोतिहारी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया (Motihari Police Pasted Notice At Accused House) है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी ने कहा कि आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की जब्त की जाएगी. इस मामले में अब तक पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी में मशरूम की खेती कर 'आत्मनिर्भर' बन रहीं महिलाएं, रिटायर्ड फौजी सीताराम दे रहे प्रशिक्षण
पटना जिले के मसौढ़ी में इन दिनों महिलाएं पारंपरिक खेती से हटकर मशरूम की खेती (Mushroom farming in Masaurhi) कर आत्मनिर्भर बन रही हैं. इन सभी महिलाओं को एक रिटायर्ड फौजी सीताराम सिंह मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दे रहे हैं और स्वरोजगार की ओर उन्मुख कर रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली गिरावट, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price in Bihar) में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 44 व 40 पैसे का गिरावट आया है. रविवार को बिहार में पेट्रोल 107.97 था, जो घटकर 107.53 रुपये हो गया. वहीं, डीजल 93.00 से घटकर 92.60 रुपये हो गया. राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बता करें तो, यहां सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल 105.90 रुपये और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

10 बीघा जमीन के लालच में 'बड़ी मां' को लाठी-डंडे से पीटा, मन नहीं भरा तो गला दबाकर ले ली जान
रोहतास में एक महिला की हत्या (Woman beaten to death in Rohtas) का मामला सामने आया है. आरोप है कि जमीन विवाद में महिला के रिश्तेदारों ने ही इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस हत्याकांड में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

17 जनवरी से काला बिल्ला लगाकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे 11 लाख संविदा कर्मी, ये है कारण
संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी आंदोलन (Contractual Employee Will Protest) करेंगे. इसके लिए नये सिरे से सरकार का विरोध किया जायेगा. 17 जनवरी से 31 जनवरी तक राज्यभर में काला बिल्ला लगाकर कर्मचारी काम करेंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.