- अवैध बालू खनन पर बिहार में दूसरी बड़ी कार्रवाई, 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई सस्पेंड
बिहार में अवैध बालू खनन मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई पर निलंबन की गाज गिरी है. इससे पहले 2 आईपीएस को भी बिहार सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से निलंबित किया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर- - भतीजे चिराग की राह पर चलेंगे चाचा पशुपति पारस, जल्द करेंगे जिलावार दौरा
रविवार को बिहार लोजपा के प्रदेश कमिटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में जिलाध्यक्षों के साथ पार्टी के अलग-अलग प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. वहीं 15 अगस्त के बाद पशुपति कुमार पारस बिहार दौरे पर आएंगे. पढ़ें पूरी खबर... - पूर्णिया में शॉर्ट सर्किट से स्वाहा हुईं 3 दुकानें, लाखों रुपये का नुकसान
पूर्णिया के नेहरू चौक पर तीन दुकानें जलकर राख हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते रेडीमेड कपड़ा दुकान और मेडिकल दुकान समेत तीन दुकानें जलकर राख हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. - Katihar Crime News : रंगदारी को लेकर दियारा में गरजी बंदूकें, एक को लगी गोली
बिहार के कटिहार जिले के दियारा इलाके में रंगदारी को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. घटना की सूचना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. - बांका: खेत में जुताई करवा रहा था किसान तभी गिरी आकाशीय बिजली, मौत से पसरा मातम
बांका में आकाशीय बिजली (Thunderclap) गिरने से एक किसान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि किसान घटना के समय ट्रैक्टर से धान की रोपाई के लिए खेत जुताई करवा रहे थे. - गया में दर्जनों हाथी-घोड़ों और पांच हजार बाइक के साथ निकलेगी चिराग की आशीर्वाद यात्रा
जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) कल से गया जिले से आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरूआत करेंगे. इस यात्रा की तैयारी को लेकर गया में कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर... - वैशाली: शराब माफिया का दुस्साहस, उत्पाद विभाग के दो निरीक्षकों पर जानलेवा हमला
वैशाली में शराब माफिया ने दुस्साहस दिखाते हुए उत्पाद विभाग के दो निरीक्षकों पर जानलेव हमला कर दिया. जिसमें दोनों निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - लूटेरे होने की सूचना मिलने पर विदिशा में रोका गया छपरा-मुंबई एक्सप्रेस, सर्चिंग के बाद किया गया रवाना
बुधवार को छपरा से मुंबई जाने वाली ट्रेन में लूटेरे होने की सूचना के मध्यप्रदेश के विदिशा में उसे रोक दिया गया. जहां ट्रेन की तलाशी ली गई. जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. पढ़ें पूरी खबर... - 'मसौढ़ी नगर परिषद में लूट है.. साफ सफाई में भी कमीशनखोरी हो रही है'
मसौढ़ी नगर परिषद की बैठक में जमकर हो-हंगामा हुआ. आठ घंटों तक चली गरमा-गरमी बहस (Heated Debate) में लाखों रूपये की लूट (Loot) और कमीशन खोरी के साथ सफाई मुख्य मुद्दा बना रहा. - बिहार विधानसभा सत्र का चौथा दिन: सदन में कृषि, नगर विकास, सहकारिता सहित 7 विभागों के होंगे प्रश्नोत्तर
बिहार विधानसभा (bihar-assembly) का मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सदन में आज नगर विकास, कृषि सहित सात विभागों के प्रश्न लाये जायेंगे. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरु होगी.
TOP 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
बिहार में अवैध बालू खनन मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई पर निलंबन की गाज गिरी है. इससे पहले 2 आईपीएस को भी बिहार सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से निलंबित किया जा चुका है. लिंक में पढ़ें बिहार की टॉप टेन खबरें.
टॉप टेन न्यूज बिहार
- अवैध बालू खनन पर बिहार में दूसरी बड़ी कार्रवाई, 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई सस्पेंड
बिहार में अवैध बालू खनन मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से 4 इंस्पेक्टर और 14 एसआई पर निलंबन की गाज गिरी है. इससे पहले 2 आईपीएस को भी बिहार सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से निलंबित किया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर- - भतीजे चिराग की राह पर चलेंगे चाचा पशुपति पारस, जल्द करेंगे जिलावार दौरा
रविवार को बिहार लोजपा के प्रदेश कमिटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में जिलाध्यक्षों के साथ पार्टी के अलग-अलग प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. वहीं 15 अगस्त के बाद पशुपति कुमार पारस बिहार दौरे पर आएंगे. पढ़ें पूरी खबर... - पूर्णिया में शॉर्ट सर्किट से स्वाहा हुईं 3 दुकानें, लाखों रुपये का नुकसान
पूर्णिया के नेहरू चौक पर तीन दुकानें जलकर राख हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते रेडीमेड कपड़ा दुकान और मेडिकल दुकान समेत तीन दुकानें जलकर राख हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. - Katihar Crime News : रंगदारी को लेकर दियारा में गरजी बंदूकें, एक को लगी गोली
बिहार के कटिहार जिले के दियारा इलाके में रंगदारी को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. घटना की सूचना के बाद मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. - बांका: खेत में जुताई करवा रहा था किसान तभी गिरी आकाशीय बिजली, मौत से पसरा मातम
बांका में आकाशीय बिजली (Thunderclap) गिरने से एक किसान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि किसान घटना के समय ट्रैक्टर से धान की रोपाई के लिए खेत जुताई करवा रहे थे. - गया में दर्जनों हाथी-घोड़ों और पांच हजार बाइक के साथ निकलेगी चिराग की आशीर्वाद यात्रा
जमुई सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) कल से गया जिले से आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरूआत करेंगे. इस यात्रा की तैयारी को लेकर गया में कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर... - वैशाली: शराब माफिया का दुस्साहस, उत्पाद विभाग के दो निरीक्षकों पर जानलेवा हमला
वैशाली में शराब माफिया ने दुस्साहस दिखाते हुए उत्पाद विभाग के दो निरीक्षकों पर जानलेव हमला कर दिया. जिसमें दोनों निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - लूटेरे होने की सूचना मिलने पर विदिशा में रोका गया छपरा-मुंबई एक्सप्रेस, सर्चिंग के बाद किया गया रवाना
बुधवार को छपरा से मुंबई जाने वाली ट्रेन में लूटेरे होने की सूचना के मध्यप्रदेश के विदिशा में उसे रोक दिया गया. जहां ट्रेन की तलाशी ली गई. जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. पढ़ें पूरी खबर... - 'मसौढ़ी नगर परिषद में लूट है.. साफ सफाई में भी कमीशनखोरी हो रही है'
मसौढ़ी नगर परिषद की बैठक में जमकर हो-हंगामा हुआ. आठ घंटों तक चली गरमा-गरमी बहस (Heated Debate) में लाखों रूपये की लूट (Loot) और कमीशन खोरी के साथ सफाई मुख्य मुद्दा बना रहा. - बिहार विधानसभा सत्र का चौथा दिन: सदन में कृषि, नगर विकास, सहकारिता सहित 7 विभागों के होंगे प्रश्नोत्तर
बिहार विधानसभा (bihar-assembly) का मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सदन में आज नगर विकास, कृषि सहित सात विभागों के प्रश्न लाये जायेंगे. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरु होगी.