ETV Bharat / state

लूटेरे होने की सूचना मिलने पर विदिशा में रोका गया छपरा-मुंबई एक्सप्रेस, सर्चिंग के बाद किया गया रवाना

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 9:47 AM IST

जीआरपी
जीआरपी

बुधवार को छपरा से मुंबई जाने वाली ट्रेन में लूटेरे होने की सूचना के मध्यप्रदेश के विदिशा में उसे रोक दिया गया. जहां ट्रेन की तलाशी ली गई. जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा/विदिशा: छपरा (Chapra) से मुंबई (Mumbai) जाने वाली छपरा-मुंबई एक्सप्रेस (Chhapra-Mumbai Express) ट्रेन को बुधवार को विदिशा (Vidisha) में रोक दिया गया. दरअसल, भोपाल कंट्रोल रूम से विदिशा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद लुटेरे इस ट्रेन में चढ़े हैं, जो लूटपाट की घटना और यात्रियों को हानि पहुंचा सकते हैं. जिसके बाद ट्रेन को विदिशा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें:Chhapra News: रेल टिकट के अवैध धंधे का खुलासा, RPF ने छापेमारी कर एक को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार

जहां आरपीएफ, जीआरपी और भारी पुलिसबल ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर कर पूरी ट्रेन की सर्चिंग की. इस दौरान ट्रेन में लुटेरे नहीं मिले जिसके बाद पूरी सुरक्षा के बीच ट्रेन को भोपाल रवाना किया गया. विदिशा एडिशनल एसपी संजय साहू के मुताबिक, भोपाल कंट्रोल रूम और विदिशा जीआरपी से सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद लुटेरे ट्रेन में लूटपाट कर रहे हैं. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल, कोतवाली थाना, सिविल थाना समेत सीएसपी, टीआई सारे लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे.

देखें ये वीडियो

एसपी ने बताया कि पहले ट्रेन को गुलाबगंज रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन ट्रेन वहां से निकल गई. जिसके बाद ट्रेन को विदिशा रेलवे स्टेशन पर रोका गया. यहां से भोपाल तक जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस के जवान भी भेजे गए.

विदिशा रेलवे स्टेशन पर अचानक भारी संख्या में जिला पुलिसबल, जीआरपी, आरपीएफ के जवान को देखते ही सभी लोग सहम उठे. पुलिस के जवानों ने ट्रेन के रुकते ही उसे चारों तरफ से घेर लिया गया था. ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में सर्चिंग की गई. यात्रियों से पूछताछ भी की गई. सब कुछ ठीक मिलने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें:Saran Crime News: छपरा के गौरा इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.