ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:58 PM IST

patna
patna

पटना एयरपोर्ट में इंडिगो के स्टेशन हेड के पद पर तैनात रूपेश सिंह की हत्या मंगलवार को उनके अपार्टमेंट के बाहर कर दी गई. इस हत्याकांड को लेकर बिहार के सियासी गलियारों से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

BJP सांसद का विस्फोटक बयान- चौराहे पर भून दिए जाएं रूपेश के हत्यारे

बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा बिहार में अपराधियों के अंदर ऐसा भय व्याप्त किया जाना चाहिए, जिसके बाद वो ऐसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से डरें.

महाजंगलराज का महाराज कौन ? गुंडे ही चला रहे सरकार : तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो दबाव में सीएम बने हैं. इसका मतलब क्या है कि उनकी जवाबदेही खत्म हो जाती है.

इंडिगो स्टेशन हेड हत्याकांड : CM नीतीश ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- अपराधी हो गिरफ्तार

रूपेश हत्याकांड मामले में सीएम नीतीश कुमार ने पटना पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. सीएम का सख्त आदेश है कि वारदात में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए.

बिहार में बढ़ा क्राइम का ग्राफ, पुलिस का इकबाल हुआ खत्म

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अपराधियों में पुलिस का खौफ और इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है. कल देर शाम पुनाइचाक इलाके में सुनिश्चित तरीके से इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह को उनके फ्लैट के नीचे मोटरसाइकिल से आए हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और चलते बने.

इंडिगो मैनेजर रूपेश के अपार्टमेंट में लगा सीसीटीवी कैमरा महीनों से था बंद

रूपेश जिस कुसुम विलास अपार्टमेंट में रहते थे उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे. अपार्टमेंट के गार्ड मनोज ने बताया कि जब से यह अपार्टमेंट बना है तब से अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे को चालू ही नहीं किया गया.

राजद ने कहा- बिहार में आतंक का राज, सरकार नाम की कोई चीज नहीं

बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राजद ने कहा है कि बिहार में आतंक का राज कायम हो चुका है. पटना में एयरलाइंस के अधिकारी की हत्या ने यह एहसास दिला दिया कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.

'RJD छोड़ JDU में जाने वाले नेता जता रहे हैं अफसोस, खास जाति की पार्टी है जेडीयू'

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जेडीयू को एक पार्टी विशेष बताया. पढ़े पूरी रिपोर्ट...

नालंदाः नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 7 आरोपियों को उम्रकैद

19 सितंबर 2019 को राजगीर में नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड में बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय ने 7 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही सभी पर 5-5 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाए गए हैं.

रूपेश सिंह हत्याकांड पर बोले तेजस्वी- सत्ता संरक्षण में हैं अपराधी, CM दें इस्तीफा, पप्पू ने कहा- हो CBI जांच

रूपेश सिंह हत्याकांड से बिहार की सियासत गरमा गई है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है.

को-वैक्सीन की पहली खेप पहुंची बिहार शरीफ, 16 जनवरी से लगेगा टीका

जिले में को-वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. 16 जनवरी से जिले के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.