ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 3:45 PM IST

पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Tight Security Arrangements on Arrival of Prime Minister) कर लिए गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. पढे़ं पूरी खबर..

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह (Centenary Year Celebrations of Bihar Vidhan Sabha Building) के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना आ रहे हैं. आजादी के बाद देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा पहुंच रहें हैं. जिसको लेकर पीएम सिक्योरिटी के साथ बिहार पुलिस मुख्यालय ने तैयारियां कर ली है. पीएम के सुरक्षा के मद्देनजर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव रहेगा.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बिहार विधानसभा समापन कार्यक्रम में आएंगे PM मोदी, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

पीएम के आगमन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 6 आईपीएस रैंक के अधिकारी मौजूद हैं. बिहार पुलिस के 1600 जवान, 12 डीएसपी रैंक के अधिकारी, एक सौ दारोगा एयरपोर्ट से लेकर बिहार विधानसभा तक तैनात रहेंगे. 50 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी एयरपोर्ट से लेकर बिहार विधानसभा तक तैनात रहेंगे. एयरपोर्ट से लेकर बिहार विधानसभा तक क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहेगी. एक दर्जन से ज्यादा सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को सुरक्षा में लगाया गया है.

विधानसभा के अंदर 800 से अधिक जवान तैनात: बिहार विधानसभा के अंदर बाहर 800 से अधिक पुलिस के जवान को लगाया गया है. एयरपोर्ट से लेकर बिहार विधानसभा तक पीएम के आने जाने वाले रूट पर लगभग 300 जवान को लगाया गया है. बिहार विधानसभा के अंदर बाहर चारों तरफ पूरी तरह नाकेबंदी कर दी गई है. कई नेताओं का आवागमन भी लगातार जारी है. पीएम के सुरक्षा के मद्देनजर पटना एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक ढाई सौ मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी के साथ 1000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. जिस रास्ते से प्रधानमंत्री के काफिला गुजरेगा उस रास्ते की ऊंची इमारतों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान तैनात किए गये हैं. इतना ही नहीं इस दौरान पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमानों पर भी प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. अपने स्तर से पूरी तैयारियां कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश ने विधानसभा पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.