ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने निजी कंपनी में चोरी मामले में तीन चोरों को पकड़ा, कई सामान बरामद

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 2:23 PM IST

पटना पुलिस ने तीन दिन पहले निजी कंपनी में हुई चोरी की घटना में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी के मामले में तीनों चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उनलोगों के पास से चोरी के सामानों को बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

निजी कंपनी में चोरी की घटना
निजी कंपनी में चोरी की घटना

पटना: राजधानी पटना में चोरों का आतंक जारी है. लगातार घरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि पुलिस की तत्परता की वजह से इन मामलों के खुलासे भी हो रहे हैं. रुपसपुर थाना क्षेत्र में निजी कंपनी से चोरी की वारदात में तीन चोरों की गिरफ्तारी (Three Thieves Arrested In Patna) की बात सामने आई है. बताया जाता है कि यहां से चोरों ने तीन लेनोवो कंपनी के लैपटॉप, दो मोबाइल, कंपनी के स्टीकर लगे करीब नौ बैग चोरी करने के बाद फरार हो गये थे. मामले की छानबीन में लगी पुलिस ने तीनों चोर को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना मिलने के बाद एएसपी अभिनव धीमान ने मामले में एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें :- मधेपुरा: ऑटो चालक से लूटपाट, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पकड़े गये तीनों चोर: मामला, पटना के रूकनपुरा स्थित निजी कंपनी कार्यालय का है. जहां से पिछले दिनों तीन कीमती लैपटॉप, मोबाइल समेत कई कंपनी के बैग की चोरी की गई थी. जिसके बाद कंपनी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मामले में एएसपी अभिनव धीमान ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया फिर इस चोरी के मामले में पुलिस ने तीनों चोर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रामानुज राम ने बताया कि गिरफ्तार किये गये चोरों के पास से तीन लेनेवो कंपनी का लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और कंपनी के कुल नौ बैग बरामद किया गया है.

एएसपी ने दिये जांच के आदेश: एएसपी अभिनव धीमन ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि "पिछले दिनों रूकनपुरा में निजी कंपनी के कार्यालय से चोरों ने नये लैपटॉप, मोबाइल फोन, समेत कई कीमती सामानों की चोरी की गई. थानाध्यक्ष रामानुज राम के नेतृत्व में टीम गठित कर कांड के अनुसंधानकर्ता नागेंद्र सिंह ने सीसीटीवी फूटेज और आसूचना के आधार पर जगदेव पथ चौराहे पर चाय का स्टॉल लगाने वाले रूपसपुर भट्टा निवासी रोहित उर्फ छोटे कुमार उर्फ तोते को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से चोरी का एक लैपटॉप और नौ बैगों को बरामद किया गया".

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो रूकनपुर निवासी बृज किशोर ठाकुर का पुत्र गोलू कुमार और लखनीबिगहा निवासी उमेश पासवान का पुत्र सोनू के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने रोहित के निशानदेही पर गोलू और सोनू को भी गिरफ्तार किया . जिसके पास से एक लैपटॉप और एक स्मार्ट फोन, वहीं एक और आरोपी सोनू के पास से भी एक लैपटॉप और एक स्मार्टफोन बरामद किया गया.

चाय बेचने के बाद करता था चोरी: दानापुर एएसपी अविनव धीमन ने बताया कि चोरों के सरगना छोटू कुमार दिन में चाय बेचता था और रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी के तीन दिन के बाद तक तीनों चोर को गिरफ्तार किया गया और उनलोगों के पास से कई सामान बरामद किये गये.

ये भी पढ़ें :- पटना: महिला हत्याकांड का खुलासा, ऑटो चालक ने लूट के दौरान मारी थी गोली, 2 गिरफ्तार



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.