ETV Bharat / state

Patna News: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, दानापुर से 3 दलाल गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 11:14 AM IST

राजधानी पटना के दानापुर में सेना में बहाली (Restoration in Army in Danapur) के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. आर्मी इंटेलिजेंस और दानापुर पुलिस ने तीन दलालों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से फर्जी नियुक्त पत्र और कई चीजें बरामद की गई हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर में सेना बहाली में ठगी
दानापुर में सेना बहाली में ठगी

पटना: राजधानी पटना में आर्मी इंटेलिजेंस और दानापुर पुलिस (Army Intelligence and Danapur Police in Patna) ने संयुक्त कार्रवाई कर सेना बहाली के नाम पर युवक से ठगी करने वाले तीन दलालों को गिरफ्तार किया है. दलाल ने दर्जनों युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर ठगा है. गिरफ्तार दलालों के पास से फर्जी नियुक्त पत्र के साथ अन्य कागजात बरामद किया गया है. आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने सैनिक अस्पताल परिसर से पकड़े गए दलालों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार दलाल में शमी राज औरंगाबाद के गेनी गांव निवासी, रामकृष्णा नगर थाने के बीबीगंज भट्टा रोड निवासी सतीश कुमार उर्फ सन्नी और रामकृष्ण नगर थाने के आरके नगर के एलपी शाही कॉलेज के पास निवासी रंजन कुमार शामिल है. गिरफ्तारी के बाद आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस उनसे पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.

पढ़ें-सेना में नौकरी के नाम पर जालसाजी करने वाले ठग को आर्मी इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार

दलाल के पास से 13 मोबाइल बरामद: बताया जा रहा है कि आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट लखनऊ से सूचना मिली कि गौरव कुमार नाम का युवक सैनिक अस्पताल में पहुंचा हुआ है और सेना में भर्ती और डाक विभाग में बहाली कराने के नाम पर युवकों से ठगी कर रहा है. सूचना के आधार पर आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने दानापुर पुलिस के सहयोग से सैनिक अस्पताल परिसर में छापेमारी कर तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया है. जब गिरफ्तार दलालों से पूछताछ और तलाशी ली गई तो उसके बैग से 95 हजार नगद रूपये, फर्जी डाक विभाग का नियुक्त पत्र, 13 मोबाइल समेत अन्य कागजात बरामद हुए हैं. गिरफ्तार दलाल ने बताया कि मुख्य सरगना सोनू सिंह चेनारी रोतहास का रहने वाले है. उसके कहने पर हमलोग सेना और अन्य विभाग में बहाली कराने के नाम पर युवकों को झांसा देकर फंसते थे और मोटी रकम लेकर बहाली करने के लिए ठगी करते थे.

भोले-भाले युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी: आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक यह एक बड़ा रैकेट है और इसमें कई और दलाल शामिल है. ये भोले-भाले युवकों नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते हैं और फर्जी नियुक्त पत्र देते हैं. गिरफ्तार दलालों के पास से डाक विभाग का फर्जी अमित कुमार संपतचक निवासी का नियुक्त पत्र बरामद किया गया है और कई फर्जी नियुक्त पत्र भी बरामद किए गए हैं. वहीं थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना के आधार पर पुलिस ने सैनिक अस्पताल में छापेमारी कर तीन दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दलाल शमी राज, संतीश कुमार और रंजन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि इस गिरोह में और सदस्य शामिल है. गिरफ्तार शमी राज, संतीश और रंजन से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

"आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना के आधार पर पुलिस ने सैनिक अस्पताल में छापेमारी कर तीन दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दलाल शमी राज, संतीश कुमार और रंजन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि इस गिरोह में और सदस्य शामिल है. गिरफ्तार शमी राज, संतीश और रंजन से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."-कामेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष, दानापुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.