ETV Bharat / state

यूपी-बिहार के युवाओं को आतंकी संगठन में जोड़ने की साजिश, NIA की चार्जशीट में हुआ खुलासा

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 3:35 PM IST

पुलवामा हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने के लिए जैश-ए-मोहम्मद का नाम बदलकर लश्कर-ए-मुस्तफा नाम का एक मुखौटा संगठन बनाया गया. जो बिहार और यूपी के युवाओं को लालच देकर अपने संगठन में शामिल करता है. जिसे संगठन को हथियार सप्लाई करने का जिम्मा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

V
V

पटनाः पुलवामा हमले के बाद यूपी-बिहार के युवाओं को आतंकी संगठन में जोड़ने की साजिश चल रही है. ये खुलासा 15 जनवरी को दिल्ली में एनआईए (NIA) की दाखिल एक चार्जशीट में हुआ है. जिसमें 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एनआईए को तफ्तीश के दौरान ये जानकारी मिली थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर एक साजिश के तहत आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम बदलकर उसी की तर्ज पर लश्कर-ए-मुस्तफा को तैयार किया गया, जो यूपी-बिहार के युवाओं को संगठन में जोड़ने के लिए उन्हें टारगेट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में पटना की NIA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

दरअसल पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा साल 2019 में पुलवामा हमला के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने के लिए लश्कर-ए-मुस्तफा नाम का एक मुखौटा संगठन बनाया गया था. इस आतंकी संगठन ने एक साजिश के तहत जम्मू कश्मीर के साथ-साथ यूपी-बिहार के युवाओं को भी भर्ती करने की योजना बनाई. बिहार के गरीब लड़कों को पैसों का लालच देकर और उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसे जिहादी बनाया गया.

इस आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा को बनाने के बाद उसका प्रमुख हिदायत उल्लाह मालिक उर्फ हसनैन को बनाया गया था. जो सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला करने वाली टीम का सदस्य था. पुलवामा हमला के दौरान और उसके बाद वो सीधे पाकिस्तान में रहने वाले आतंकी मौलाना मसूद अजहर के भाई मुफ़्ती (अब्दुल ) ,रौफ़ उर्फ असगर सहित जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के कई बड़े आतंकियों के साथ जुड़ा था.

जांच के दौरान कई बातों का खुलासा हुआ कि इस आतंकी संगठन ने बिहार के उन आरोपी युवाओं को टारगेट किया जो बेहद कम पैसों के लिए ही बिहार में हथियारों की सप्लाई करने के लिए तैयार हो जाते हैं. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे देने की लालच पर उन हथियार तस्करों को बिहार में हथियार बनाकर उसे बिहार से पंजाब हरियाणा के रास्ते जम्मू कश्मीर के अंदर हथियार सप्लाई का काम सौंपा गया था.

एनआईए की टीम द्वारा इस मामले को दर्ज करने से पहले इस आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के खिलाफ 6 फरवरी को जम्मू जिला की गंग्याल स्थानीय पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था. उस वक्त में शुरुवाती तफ़्तीश के दौरान ही ऐसा पाया गया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा और उसके आतंकियों का संबंध जैश -ए-मोहम्मद से है.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दो मार्च 2021 को इस मामले को टेकओवर करके एक नया एफआईआर दर्ज किया. इस मामले की तफ़्तीश के दौरान एक दर्जन से ज्यादा आतंकियों की भूमिका सामने आई थी. लिहाजा तफ़्तीश के बाद चार अप्रैल को एक आरोपपत्र दायर किया गया. जिसमें 6 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था.

ये भी पढ़ें : दरभंगा ब्लास्ट : अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का है हाथ!

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.