ETV Bharat / state

तेजस्वी ने युवाओं में भरा उत्साह- 'अपने सकारात्मक ऊर्जा को समाज और राष्ट्र की सेवा में लगाएं'

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 4:50 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं से अपील की है कि वे अपने उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग समाज और राष्ट्र सेवा में करें.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

पटना: आज अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) है. इस मौके पर तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने युवाओं को अपने उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में लगाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: 'मानसिक रूप से अस्वस्थ हो चुके हैं लालू... कर रहे अब उटपटांग बात'

अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर युवाओं को इस दिन की बधाई दी. साथ ही अपील की है कि वे अफनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए करें.

  • Youth is the phase of life bubbling with exuberance and positive energy. It's time to build and realise your potential and channelise it in the service of the society and Nation.#InternationalYouthDay

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'युवा... जीवन का वह चरण है, जो उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है. यह अपनी क्षमता को बनाने और महसूस कर उसे समाज और राष्ट्र की सेवा में लगाने का समय है.'

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू से मिला विपक्ष, बोले मनोज झा- संसदीय परंपराओं की कब्रगाह खोद रहे हैं PM मोदी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार रात को पटना लौटे हैं. इस बीच रात में वे खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए पटना की सड़कों पर निकले. तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) प्रकरण के कारण भले आरजेडी (RJD) में विवाद हो, लेकिन उनके चेहरे पर कोई टेंशन नहीं दिख रहा था. गाड़ी चलाते हुए वे कई इलाकों से गुजरे. हालांकि एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए वे तेजप्रताप-जगदानंद विवाद पर बोलने से बचते दिखे.

आपको बताएं कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 17 दिसंबर 1999 को यह फैसला लिया गया कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. इसका उद्देश्य युवाओं की समस्या को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन जैसे संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार तक पहुंचाना है. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.