ETV Bharat / state

VIDEO: मौजूद अत्याधुनिक सुविधाएं तेजस को बनाती है हाईटेक, देखें इसकी खूबियां

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 11:38 AM IST

आज से पटना से दौड़ेगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस
आज से पटना से दौड़ेगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस

पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए तेजस एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार से शुरू हो रहा है. बता दें कि इस ट्रेन में कई सुविधाएं हैं, जो इसे हाईटेक बनाती हैं. स्लीपर कोच से लेकर टॉयलेट सिस्टम तक हाईटेक है. पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट.अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है तेजस एक्सप्रेस

पटनाः पटना से दिल्ली की यात्रा (Travelling From Patna to Delhi) करने वाले लोगों का तेजस से सफर करने का इंतजार अब खत्म हो गया है. देश की हाईटेक ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का परिचालन बुधवार से शुरू हो रहा है. इस ट्रेन की खूबियां ही इसे हाईटेक बनाती हैं. अगर आपने मेट्रो या हवाई जहाज में सफर किया है, तो आपको कई चीजें मिलती-जुलती दिखेंगी. ट्रेन में मेट्रो की तरह डोर सिस्टम, ऑडियो एंड वीडियो सिस्टम है. प्लेन की तरह टॉयलेट सिस्टम है. इसके अलावा आप आरामदायक सफर करें, इसका भी भरपूर ख्याल तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में रखा गया है.

ये भी पढ़ें : हाईटेक हैं पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के कोच, प्लेन की तरह है टॉयलेट सिस्टम... जानें क्या-क्या है खास

ट्रेन की बोगियों के अंदर डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं, जिस पर आने वाले स्टेशन की जानकारी दिखती रहेगी. ऑडियो के लिए साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है, जिससे लोग सुन सकेंगे कि आने वाला स्टेशन कौन सा है. इसके साथ ही ट्रेन के अंदर फायर सेफ्टी के लिए फायर स्टिंग्यूशर लगाया गया है.

देखें वीडियो

हर बोगी में अलार्म भी लगाया गया है, जिससे कि रेल यात्री बोगी में सिगरेट नहीं पी सकते हैं. तेजस में बैठने वाले यात्री मुफ्त में वाईफाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही कोच में चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीन भी लगी है. कोरोना काल के चलते अभी यह बंद रहेंगे. खाने-पीने के लिए भी यात्रियों को स्टेशन से ही लेकर बोगी में प्रवेश करना होगा. तेजस एक्सप्रेस के कोच के अंदर साइड में केवल 1 सीट दी गई है ताकि ट्रेन में ज्यादा भीड़ भाड़ भी ना दिखे.

तेजस में क्या-क्या खास है:-

  • तेजस एक्सप्रेस की बोगियों के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह स्वचालित होंगी.
  • तेजस के कोच के सभी दरवाजे बिना किसी रुकावट के बंद नहीं हो जाएंगे, तब तक ट्रेन नहीं चलेगी.
  • ट्रेन की बोगियों के अंदर डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं, जिस पर आने वाले स्टेशन की जानकारी दिखती रहेगी.
  • ऑडियो के लिए साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है, जिससे लोग सुन सकेंगे कि आने वाला स्टेशन कौन सा है.
  • ट्रेन के अंदर फायर सेफ्टी के लिए फायर स्टिंग्यूशर लगाया गया है.
  • हर बोगी में अलार्म भी लगाया गया है, जिससे कि रेल यात्री बोगी में सिगरेट नहीं पी सकते हैं.
  • तेजस में बैठने वाले यात्री मुफ्त में वाईफाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
  • कोच में चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीन भी लगी है. हालांकि कोरोना काल के चलते अभी यह बंद रहेंगे.
  • तेजस एक्सप्रेस के कोच के अंदर साइड में केवल 1 सीट दी गई है ताकि ट्रेन में ज्यादा भीड़ भाड़ भी ना दिखे.

मिली जानकारी के अनुसार पटना-नई दिल्ली रेल पटरी की हालत को देखते हुए तेजस की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तय की गई है. जिससे कि सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा सके. साथ ही माना जा रहा है कि तेजस एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस के समय यानी की संध्या 7 बजे खुलेगी.

राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को अब देश के प्रीमियम क्लास की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के कोच में यात्रा करने का भी आनंद मिलेगा. क्योंकि राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Patna-Rajdhani Express) के मौजूदा एलएचबी रेक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस रेक में बदलने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें : राजधानी एक्सप्रेस के किराए में Tejas के सफर का आनंद लीजिए, मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं

ट्रेन की सभी बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. वातानुकूलित द्वितीय, तृतीय श्रेणी के कोच तेजस एक्सप्रेस में लगाए गए हैं. सभी यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है. बेहतर यात्रा अनुभव के लिए बोगियों में स्प्रिंग सस्पेंस भी लगाया गया है. साथ ही ऐसी व्यवस्था की गई है कि आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा.

इसी तरह सुरक्षा में और सुधार के लिए नए वायरिंग के साथ सिविल स्लाइड प्रोटेक्शन डिवाइस लगाए गए हैं. सभी कोचों में बायोवेक टॉयलेट लगाए गए हैं जो अच्छी फ्लशिंग के कारण शौचालय में बेहतर साफ सफाई बनाए रखने में मददगार साबित होगा.

यह भी पढ़ें- दरभंगा महाराज के घर के अंदर चलती थी रेल, ऐसी थी शान-ओ-शौकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.