ETV Bharat / state

राजधानी एक्सप्रेस के किराए में Tejas के सफर का आनंद लीजिए, मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 6:00 AM IST

राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के यात्रियों को अब देश की प्रीमियम क्लास की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के कोच में आज से यात्रा करने का आनंद मिलेगा. राजधानी एक्सप्रेस में लगाए गए तेजस रेक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पटना
पटना

पटना: पटना-नई दिल्ली राजधानी (Patna-New Delhi Rajdhani) 1 सितंबर यानी आज से अत्याधुनिक तेजस रेक (Tejas Rakes) के साथ चलेगी. यह तीसरी राजधानी एक्सप्रेस है जो तेजस स्मार्ट स्लीपर कोच से लैस होगी. पटना-नई दिल्ली राजधानी (Patna Rajdhani) अब तेजस राजधानी (Tejas Rajdhani) के नाम से जानी जाएगी.

ये भी पढ़ें- हाईटेक हैं पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के कोच, प्लेन की तरह है टॉयलेट सिस्टम... जानें क्या-क्या है खास

देश की हाईटेक ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की खूबियां ही इसे हाईटेक बनाती हैं. अगर आपने मेट्रो या हवाई जहाज में सफर किया है, तो आपको कई चीजें मिलती-जुलती दिखेंगी. ट्रेन में मेट्रो की तरह डोर सिस्टम, ऑडियो एंड वीडियो सिस्टम है. प्लेन की तरह टॉयलेट सिस्टम है. इसके अलावा आप आरामदायक सफर करें, इसका भी भरपूर ख्याल तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में रखा गया है.

इस ट्रेन में काफी कुछ खास है. यह ट्रेन देश की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक है. कई खूबियां इसे दूसरे ट्रेनों से अलग करती हैं. तेजस एक्सप्रेस की बोगियों के दरवाजे मेट्रो ट्रेन की तरह स्वचालित होंगी. जब तक कोच के सभी दरवाजे बिना किसी रुकावट के बंद नहीं हो जाएंगे, तब तक ट्रेन नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें- ट्रेनों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है रेलवे, आरामदायक सफर के साथ मिलेगी रफ्तार

ट्रेन की बोगियों के अंदर डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं, जिस पर आने वाले स्टेशन की जानकारी दिखती रहेगी. ऑडियो के लिए साउंड सिस्टम भी लगा हुआ है, जिससे लोग सुन सकेंगे कि आने वाला स्टेशन कौन सा है. इसके साथ ही ट्रेन के अंदर फायर सेफ्टी के लिए फायर स्टिंग्यूशर लगाया गया है.

हर बोगी में अलार्म भी लगाया गया है, जिससे कि रेल यात्री बोगी में सिगरेट नहीं पी सकते हैं. तेजस में बैठने वाले यात्री मुफ्त में वाईफाई सेवा का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही कोच में चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीन भी लगी है. कोरोना काल के चलते अभी यह बंद रहेंगे. खाने-पीने के लिए भी यात्रियों को स्टेशन से ही लेकर बोगी में प्रवेश करना होगा. तेजस एक्सप्रेस के कोच के अंदर साइड में केवल 1 सीट दी गई है ताकि ट्रेन में ज्यादा भीड़ भाड़ भी ना दिखे.

ये भी पढ़ें- दरभंगा महाराज के घर के अंदर चलती थी रेल, ऐसी थी शान-ओ-शौकत

मिली जानकारी के अनुसार पटना-नई दिल्ली रेल पटरी की हालत को देखते हुए तेजस की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तय की गई है. जिससे कि सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा सके. साथ ही माना जा रहा है कि तेजस एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस के समय यानी की संध्या 7 बजे खुलेगी.

राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को अब देश के प्रीमियम क्लास की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के कोच में यात्रा करने का भी आनंद मिलेगा. क्योंकि राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Patna-Rajdhani Express) के मौजूदा एलएचबी रेक को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तेजस रेक में बदलने का फैसला किया गया है.

ट्रेन की सभी बोगियों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. वातानुकूलित द्वितीय, तृतीय श्रेणी के कोच तेजस एक्सप्रेस में लगाए गए हैं. सभी यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है. बेहतर यात्रा अनुभव के लिए बोगियों में स्प्रिंग सस्पेंस भी लगाया गया है. साथ ही ऐसी व्यवस्था की गई है कि आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा.

इसी तरह सुरक्षा में और सुधार के लिए नए वायरिंग के साथ सिविल स्लाइड प्रोटेक्शन डिवाइस लगाए गए हैं. सभी कोचों में बायोवेक टॉयलेट लगाए गए हैं जो अच्छी फ्लशिंग के कारण शौचालय में बेहतर साफ सफाई बनाए रखने में मददगार साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.