ETV Bharat / state

Bageshwar Baba News : पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देंगे तेजप्रताप, जानें कारण

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 2:05 PM IST

13 मई को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं.नौबतपुर में उन्हें हनुमत कथा करने की इजाजत दे दी गई है.वहीं बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने उन्हें चेतावनी दी है कि पटना एयरपोर्ट से बाहर आने नहीं देंगे. तेजप्रताप ने कहा कि हिंदू-मुसलमान भाइयों को लड़ाने बिहार आएंगे तो मैं उनका विरोध करूंगा.

tej pratap yadav
tej pratap yadav

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पटना आगमन पर सियासत

पटना: बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री 13 मई को पटना आ रहे हैं. उनके आगमन से पहले ही बिहार में सियासत शुरू हो गई है. एक ओर जहां गांधी मैदान में कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिली वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि ''अगर धीरेन्द्र शास्त्री भाईचारे का संदेश देने बिहार आ रहे हैं तो उनकी एंट्री बिहार में हो सकती है. लेकिन, हिन्दू-मुसलमान भाइयों को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा.''

पढ़ें- Bihar News: पटना के नौबतपुर में सजेगा बागेश्वरधाम सरकार का दरबार, 13 मई से होगी शुरूआत

बागेश्वर बाबा को तेजप्रताप यादव की चेतावनी: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को पटना आने वाले हैं. इस बीच, बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे से पहले कहा है कि वे अगर हिंदू और मुसलमान भाइयों को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है.

"बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाइयों को लड़ाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा. उनको एयरपोर्ट पर मैं घेरने का काम करूंगा, अगर वो आकर हिंदू मुस्लिम करेंगे तो."- तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार सरकार

13 मई को पटना आ रहे हैं बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री: बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री पटना 13 मई से 17 मई तक पटना में हनुमत कथा का वाचन करेंगे. उन्हें सुनने के लिए लाखों की संख्या में भक्त आने वाले थे. लेकिन गांधी मैदान में कथा वाचन की इजाजत सरकार की ओर से नहीं दी गई. हालांकि नौबतपुर में उन्हें हनुमत कथा करने की इजाजत दे दी गई है. अब धीरेन्द्र शास्त्री पटना के नौबतपुर में 5 दिनों तक हनुमत कथा का पाठ करेंगे और साथ ही अपना दरबार भी लगाएंगे. धीरेंद्र बाबा ने एक पटना आने को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है.

"हम मई में बिहार आ रेहे हैं. 13 मई को पटना आ रहे हैं.का बात बा हो रउरा सब ठीक बानी. जुग जुग जिअला. अमर होऊला, गोड़ लागूं. बड़ा आनंद आएगा."- पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.