ETV Bharat / state

Teacher Appointment In Bihar: बिहार में शिक्षक पर शिक्षा मंत्री का ऐलान, जानिए कब होगी होगी बंपर नियुक्ति

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:35 PM IST

बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने इसकी जानकारी सदन में दी. कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के विकास के लिए रिक्त शिक्षकों एवं प्राध्यापकों के पद पर नियुक्ति की कार्यवाही तेजी से की जा रही है. इसको लेकर समय भी तय हो गया है. जानिए कब होगी शिक्षक बहाली...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार में शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इसकी जानकारी दी है. कहा कि बहुत जल्द ही शिक्षकों की बहाली की जाएगी. शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति 2023-24 में की जाएगी. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बिहार विधानसभा में सोमवार को शिक्षा विभाग की मांग पर अपना वक्तव्य देते हुए इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः Land For Job Scam: 'CBI और ED की कार्रवाई से डराना चाहती है BJP, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं'- तेजस्वी

नियुक्ति की कार्यवाही में तेजीः शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के विकास के लिए रिक्त शिक्षकों एवं प्राध्यापकों के पद पर नियुक्ति की कार्यवाही तेजी से की जा रही है. वर्ष 2022 में राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में 42000 शिक्षकों, मध्य विद्यालय में करीब 25 सौ से अधिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 2716 शिक्षक एवं 369 प्रधान अध्यापकों की नियुक्ति की गई है.

इस साल होगी शिक्षकों की बहालीः वर्ष 2023-24 में प्रारंभिक विद्यालयों में लगभग 80 हजार शिक्षकों, 6500 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब एक लाख तीस हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालयों में 40506 प्रधान शिक्षक एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग छह हजार प्रधानाध्यापकों की भी नियुक्ति की जाएगी. स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर शिक्षक के 7306 पद सृजित किए जा चुके हैं, जिन पर 2023-24 में नियुक्ति की जाएगी.

माध्यमिक स्तर तक पद सृजित होंगेः समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों के प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक पद सृजित किए गए हैं, जिन पर नियुक्ति वित्तीय वर्ष 2023-24 में होगी. इसी प्रकार उर्दू, फारसी एवं अरबी के लिए टीईटी/एसटीईटी आयोजित कर 26500 पदों को भरने की योजना बनाई जा रही है.

सहायक अध्यापकों की नियुक्तिः विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में वर्ष 2022 में बीपीएससी द्वारा अनुशंसित 48 सहायक अध्यापक की नियुक्ति की जा चुकी है. इसके अलावा बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से प्राप्त 461 सहायक प्राध्यापक के अनुशंसा पर न्यायादेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वर्ष 2023-24 में करीब तीन हजार अतिरिक्त सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी. जबकि राज्य के सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में बीपीएससी के माध्यम से वर्ष 2022 में 356 व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई है.

शिक्षकों को प्रशिक्षण देना जरूरीः शिक्षक प्रशिक्षण पर उनका कहना था कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए शिक्षकों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण देना आवश्यक है. वर्ष 2023-24 में शिक्षकों के प्रशिक्षण को प्रमुखता से क्रियान्वित कराया जाएगा एवं सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को नोडल बनाकर देश की प्रमुख संस्थानों /व्यक्तियों के संसाधनों को प्रशिक्षण में उपयोग किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.