ETV Bharat / state

BPSC Teacher Exam 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा समाप्त, अभ्यार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 9:39 PM IST

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन था. आज नौंवी से लेकर 12वीं तक के शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई. परीक्षा समाप्ति के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने बताया सिलेबस के अनुरूप सवाल नहीं पूछे गये थे तो वहीं कुछ का कहना था कि क्वेश्चन पेपर मिला-जुला था. जो पढ़ा था उसको क्वेश्चन सॉल्व करने में परेशानी नहीं हुई. पढ़िये विस्तार से.

बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा 2023
बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा 2023

बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा 2023.

पटना: राज्य में चल रही तीन दिवसीय शिक्षक भर्ती परीक्षा आज शनिवार को संपन्न हो गई. बीएससीसी की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन था. 24 अगस्त से शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरु हुई थी. दो पालियों में परीक्षा ली गई. आज सुबह की पाली में नौवीं और दसवीं के शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं दूसरी पाली में 11th और 12th के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. राज्य भर में 850 केंद्रों पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश सरकार सुने.. आपने 5 मिनट के लिए हमारा हक छीना..' BPSC परीक्षा छूट जाने पर फूट फूटकर रोई शिक्षक अभ्यर्थी

एनसीईआरटी सिलेबस पर था सवालः परीक्षा में पूछे गये सवालों के बारे में एक शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि हम लोगों को कहा गया था कि एनसीआरटी के टेक्स्ट बुक से सवाल रहेगा. सवाल उसी तर्ज पर था. अभ्यर्थी ने कहा कि शिक्षक बहाली को लेकर इतनी हाय तौबा हुई, इसके बावजूद भी बिहार के बाहर के राज्यों के अभ्यर्थियों को निमंत्रण दिया गया . प्राथमिकता बिहार की होनी चाहिए क्योंकि बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.

थोड़ी बहुत हुई परेशानीः एक अन्य शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि सवाल बहुत अच्छा था. थोड़ी बहुत परेशानी होती है लेकिन क्वेश्चन को सॉल्व करने में दिक्कत नहीं हुई. नये सिलेबस से एक भी सवाल नहीं डाला गया था. बिल्कुल अच्छा सवाल था. एक शिक्षक अभ्यर्थी ने बताया कि सिलेबस के अंदर से सवाल पूछा गया. कंप्यूटर साइंस का एग्जाम था और काफी उम्दा सवाल था. जिसको सॉल्व करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

सिलेबस के बाहर से थे सवालः कई शिक्षक अभ्यर्थियों ने बातचीत के दौरान बताया कि क्वेश्चन अच्छा था परेशान करने वाला क्वेश्चन नहीं था. एक शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि बहुत ही बेकार क्वेश्चन था. उन्होंने कहा कि बताया गया था कि एनसीईआरटी बेस्ट सिलेबस रहेगा एग्जाम जितना टॉप लेना है लीजिए लेकिन सिलेबस तो तय होना चाहिए. एक शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि क्वेश्चन का लेवल हाई था. बीटेक लेवल का सवाल था. उन्होंने कहा कि जो तैयारी थी उससे सवाल नहीं पूछा गया. कट ऑफ डाउन होगा.

आठ लाख परीक्षार्थी हुए शामिलः बता दें कि 1लाख 70 हजार 461 शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा हुई है. 8 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. बीपीएसीसी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था और इस कंट्रोल रूम के माध्यम से 38 जिलों के परीक्षा केंद्र पर 12000 कैमरे जुड़े थे. कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही थी. परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाई गई थी. आसपास की परिधि में धारा 144 भी लगाई गई थी. परीक्षा केंद्र पर शिक्षक अभ्यर्थियों को समय से एक घंटा पहले पहुंचना था. तीन लेयर में जांच कराई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.