ETV Bharat / state

बिहार में गैस पाइप लाइन योजना और 6 सालों में जवानों के आत्महत्या किये जाने पर सुशील मोदी ने सदन में पूछा सवाल

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 1:18 AM IST

बिहार से राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार में गैस पाइपलाइन योजना और जवानों के 6 सालों आत्महत्या किये जाने के संबंध में सवाल पूछा. जिसका जवाब केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने दिया.

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

पटना: बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha member Sushil Kumar Modi) ने सदन में बिहार में गैस पाइपलाइन योजना (Gas Pipeline Plan) के विषय में सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि बिहार के 5 शहरों दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, गोपालगंज और सिवान को भी गैस पाइपलाइन योजना में शामिल कर लिया गया है. अगले दौर में इसके टेंडर कराये जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ...आखिर नीतीश कुमार को 'PM मैटेरियल' बताकर किस राजनीति को साध रही JDU!

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने मंत्री ने बताया कि शहरीय इलाकों में पाइप से घरेलू गैस की आपूर्ति योजना के तहत मई 2021 तक पटना के 31,624 घरों में पाइप कनेक्शन दिया जा चुका है. पीएनजीआरबी (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड) ने 07 मार्च, 2018 को गेल को 5 वर्षों के भीतर पटना जिले में 50,154 परिवारों को 395.25 करोड़ की लागत से पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकृत किया है. 31 जुलाई तक इस पर 270 करोड़ खर्च किये जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बोले बीजेपी सांसद- लालू बिहार में न सरकार गिरा पाएंगे ना राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट कर पाएंगे

वहीं, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जवानों के 6 सालों आत्महत्या किये जाने के संबंध में सवाल पूछा. जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले 6 वर्षों में अर्द्ध सैनिक बलों के 680 जवानों ने आत्महत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.