ETV Bharat / state

JDU ने एकमात्र महिला प्रवक्ता को पद से हटाया, सुहेली मेहता ने पूछा- मेरा गुनाह क्या है?

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 8:21 PM IST

जेडीयू की एकमात्र महिला प्रवक्ता सुहेली मेहता को पद से हटा दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस बाबत पत्र जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

सुहेली मेहता
सुहेली मेहता

पटनाः जनता दल युनाइटेड (JDU) की इकलौती महिला प्रवक्ता सुहेली मेहता को पद से हटा (Suheli Mehta Removed from JDU Spokesperson Post) दिया गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha) ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है. वहीं, पदमुक्त किए जाने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए सुहेली मेहता का दर्द छलक पड़ा. नेत्री ने पूछा है आखिर उनकी गलती क्या है?

इसे भी पढ़ें- विपक्ष के आरोप पर JDU का पलटवार, कहा- 'नीतीश कुमार का 15 साल बेमिसाल है'

बातचीत में सुहेली मेहता ने कहा कि पार्टी प्रवक्ता पद से हटाने संबंधी उन्हें एक पत्र मिला है. लेकिन, उसमें इस बात का जिक्र नहीं है कि किस कारण से उन्हें पद से हटाया गया है. नेत्री ने पूछा कि आखिर उनकी क्या गलती है, जो पद से हटाया गया. बता दें कि सुहेली जदयू की इकलौती महिला प्रवक्ता थीं, जिनके हटाए जाने के बाद अब पार्टी में एक भी महिला प्रवक्ता नहीं बची हैं.

इसे भी पढ़ें- सम्राट चौधरी से बोलीं JDU प्रवक्ता- 'व्याकुल मत होइए, मंत्री हैं काम कीजिए'

सुहेली आगे कहती हैं कि वो नीतीश कुमार के साथ शुरू से काम कर रही हैं. जब से उन्होंने पार्टी का दामन थामा है, प्रवक्ता का पद संभालते आई हैं. नेत्री ने आगे भी नीतीश कुमार के साथ काम करने की इच्छा जताई है. हालांकि, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि पार्टी में जो भी अच्छा काम नहीं कर करेंगे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. संगठन में बेहतर काम करने वालों को जगह दी जाएगी.

बता दें कि ललन सिंह के जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी और संगठन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. बीते दिनों संजय सिंह को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया था. अब सुहेली मेहता का पत्ता साफ कर दिया गया. पाट्री सूत्र बताते हैं कि सुहेली पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की करीबी हैं. लिहाजा, पार्टी में चल रहे मतभेद के कारण यह फैसला लिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 3, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.