ETV Bharat / state

PU छात्र संघ चुनाव संपन्न: अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र JDU का कब्जा, जेडीयू के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, ABVP के खाते में महासचिव का पद

author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:39 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 8:31 AM IST

पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में छात्र जेडीयू ने अपना झंडा गाड़ा. आनंद मोहन सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष (Student JDU Anand Mohan became president ) बने. अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र जेडीयू के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.

छात्र जेडीयू की चार सीटों पर जीत
छात्र जेडीयू की चार सीटों पर जीत

पटना: पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शुक्रवार को मतदान के बाद देर शाम से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया शनिवार सुबह 4:30 बजे समाप्त हुई. इस चुनाव में छात्र जेडीयू का सेंट्रल पैनल के 5 पदों में 4 पदों पर कब्जा (Student JDU won four seats in PU student union election) हुआ. छात्र जेडीयू की ओर से अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन, उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर संध्या कुमारी और कोषाध्यक्ष के पद पर रविकांत ने जीत दर्ज की. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विपुल कुमार ने महासचिव के पद पर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ेंः PU छात्रसंघ चुनाव की काउंटिंग शुरू, रात 2 बजे तक आ जाएंगे फाइनल नतीजे

शांतिपूर्ण मतगणना संपन्नः पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया. छात्र जेडीयू ने चार सीटों पर कब्जा जमाया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक सीट पर काबिज हुआ. वहीं एनएसयूआई और एआईएसएफ का गठबंधन, आइसा, छात्र राजद और जन अधिकार छात्र परिषद का इस छात्र संघ चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया. मतगणना पूरी होने के बाद सेंटर पैनल के जीते पांचों उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के कुलपति ने मतगणना केंद्र पर जीत का सर्टिफिकेट दिया और जीते उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.

कुलपति ने विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कीः विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में छिटपुट झड़प को छोड़ दें तो शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. वह सभी जीते हुए कैंडिडेट को बधाई देते हैं और उनसे अपील करेंगे कि जो कैंडिडेट हारे हैं, उनसे वह गले मिले. कुलपति ने छात्र संघ चुनाव सफलतापूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल की टीम को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही कुलपति ने इस मौके पर विश्वविद्यालय छात्र संघ के सभी 14 कांस्टीट्यूएंसी के कॉलेज काउंसलर के जीते उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की.

लड़कियों के लिए बस सेवा निःशुल्क करना प्राथमिकता: छात्र संघ चुनाव में जीत के बाद आनंद मोहन ने कहा कि उनके लिए प्राथमिकता रहेगी कि विश्वविद्यालय की लड़कियों के लिए बस सेवा निशुल्क कराएं, ताकि कॉलेज आने में खर्च ना बढ़े. आनंद ने कहा कि उन्हें शुरू से पता था कि वह जीत रहे हैं. क्योंकि उन्होंने चुनाव में काफी मेहनत की थी और उनके मुद्दे सबसे मजबूत थे. इस चुनाव में उन्हें लड़कियों का काफी सपोर्ट मिला है और इसके पीछे श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योजनाओं को जाता है.

युवाओं के बीच बढ़ी युवाओं की स्वीकार्यताः आनंद मोहन ने कहा कि लड़कियों के लिए पीजी तक की शिक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्री की है और अन्य कई सारी योजनाएं हैं जो लड़कियों के लिए चल रही हैं. इस चुनाव में छात्र जेडीयू को बढ़त मिली है जो बता रहा है कि युवाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वीकार्यता अधिक है. उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्होंने जो कुछ भी वादे किए थे सभी को पूरा करने के लिए काम करेंगे. बॉयज हॉस्टल में सिक्योरिटी की पर्याप्त व्यवस्था हो इसके लिए काम करेंगे.

"विश्वविद्यालय की लड़कियों के लिए बस सेवा निशुल्क कराना मेरी प्राथमिकता होगी. मुझे शुरू से पता था कि मैं जीत रहा हूं. इस चुनाव में मुझे लड़कियों का काफी सपोर्ट मिला है और इसके पीछे श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योजनाओं को जाता है"-आनंद मोहन, अध्यक्ष छात्र संघ

25 हजार छात्र-छात्राओं की जीतः छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद विक्रमादित्य ने कहा कि यह जीत विश्वविद्यालय के 25000 छात्र-छात्राओं की जीत है. वह प्राथमिकता के आधार पर सभी कॉलेज में वाटर कूलर की समस्या को दूर करेंगे और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. वह मांग करेंगे कि पटना कॉलेज पटना साइंस कॉलेज में भी छात्राओं के लिए अलग से हॉस्टल बनाए जाएं उन्होंने कहा कि उनकी जीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योजनाओं का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है.

"यह जीत विश्वविद्यालय के 25000 छात्र-छात्राओं की जीत है. वह प्राथमिकता के आधार पर सभी कॉलेज में वाटर कूलर की समस्या को दूर करेंगे और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे" -विक्रमादित्य, उपाध्यक्ष छात्रसंघ


डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण होगी प्राथमिकता: छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद पर जीत हासिल करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विपुल कुमार ने बताया कि उनके लिए प्राथमिकता होगी कि कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराएं. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी होनी चाहिए ताकि अपडेटेड किताब आसानी से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध हो. हॉस्टल में सुरक्षा की व्यवस्था उनके लिए अहम मुद्दा है, जिसके लिए वह काम करेंगे. चुनाव लड़ने से पूर्व कॉलेज में बीते 4 वर्षो से वह लगातार कार्य करते रहे हैं और आगे भी छात्रों के हित में आवाज उठाएंगे.

"मेरे लिए प्राथमिकता होगी कि कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराएं. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी होनी चाहिए ताकि अपडेटेड किताब आसानी से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध हो. हॉस्टल में सुरक्षा की व्यवस्था उनके लिए अहम मुद्दा है" - विपुल कुमार, महासचिव छात्र संघ

शिक्षा का स्तर बढ़ाना जरूरीः ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर जीत हासिल करने वाली छात्र जेडीयू की संध्या कुमारी ने बताया कि वह पटना विमेंस कॉलेज में काउंसलर के पद पर पूर्व में रह चुकी हैं. ऐसे में उन्हें पता है कि छात्र संघ में किस प्रकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाता है. उन्होंने बताया कि उनकी जो मेनिफेस्टो है उसके आधार पर वह काम करेंगी. विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए वह काम करेंगी. इसके लिए जरूरी है कि कॉलेज में लाइब्रेरी की व्यवस्था सुदृढ़ हो.

लाइब्रेरी में उपलब्ध हो अपडेटेड किताबः संध्या ने बताया कि लाइब्रेरी में अपडेटेड किताब नहीं है. इसलिए उनका प्रयास होगा कि लाइब्रेरी में अपडेटेड किताब उपलब्ध हो ताकि छात्रों को नई जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत हो और उनके सिलेबस में जिन किताबों को पढ़ना है वह किताबें आसानी से उपलब्ध हो पाए. छात्र-छात्राओं के हित में जो सरकार की योजनाएं हैं उसका यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के बीच विचारों क्रियान्वयन हो इस पर भी वह अपनी नजर रखेंगे और छात्राओं के हित में उनके हक के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी.

"लाइब्रेरी में अपडेटेड किताब नहीं है. इसलिए मेरा प्रयास होगा कि लाइब्रेरी में अपडेटेड किताब उपलब्ध हो ताकि छात्रों को नई जानकारी प्राप्त करने में सहूलियत हो और उनके सिलेबस में जिन किताबों को पढ़ना है वह किताबें आसानी से उपलब्ध हो पाए" -संध्या कुमारी, संयुक्त सचिव, छात्र संघ

Last Updated :Nov 20, 2022, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.