ETV Bharat / state

पटना के NMCH में जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, सुरक्षा की मांग

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 7:58 PM IST

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने सरकार और अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के किसी भी अस्पताल में मरीज और जूनियर डॉक्टरों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है.

पटना

पटना: राजधानी के एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. जूनियर डॉक्टरों ने एनएमसीएच के रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी सेवा और किसी प्रकार के इलाज को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. यहां तक की सभी विभाग में ऑपरेशन सेवा को भी बाधित कर हंगामा कर रहे हैं. वहीं, जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के कारण अस्पताल से सीनियर डॉक्टर भी गायब हैं.

पटना
एनएमसीएच में इलाज के लिए इंतजार में बैठे मरीज

बता दें कि जूनियर डॉक्टरों के इस हड़ताल के बावजूद इमरजेंसी वार्ड खुला हुआ है, लेकिन सीनियर डॉक्टर गायब हैं. वहीं, अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज आस लगाए बैठे हैं कि कब कोई डॉक्टर इलाज करना शुरू करेंगे. इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक गोपाल कृष्ण ने इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों के नहीं होने की बात को साफ तौर पर मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है मानते हैं, लेकिन इमरजेंसी वार्ड में सीनियर डॉक्टर अपने ड्यूटी पर मौजूद हैं.

पेश है रिपोर्ट

सुरक्षा की मांग
अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण अगर किसी मरीज की मौत होती है तो जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की जाती है. हमारी मांग है कि हमें सुरक्षा प्रदान किया जाए. वहीं, उन्होंने अस्पताल में कई असुविधाओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने सरकार और अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के किसी भी अस्पताल में मरीज और जूनियर डॉक्टरों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है.

Intro:सरकार का लाख दावा की सुवे के सभी अस्पताल होंगे हाइटैक, मरीज को किसी भी प्रकार की कोई परेसानी नही होगी,हर सुविधाओ से होगा सुवे के सभी अस्पताल,लेकिन जब सुवे का अस्पताल का सच जानेंगे तो हो जायेगी सरकारी अस्पतालों से घृणा।सरकार की जबरदस्त होशले और बुनियादी सुविधाओं का दावा और अस्पताल प्रसाशन कक लापरवाही से प्रतिदिन किसी न किसी मरीज की जाती है जान।लेकिन सरकार और अस्पताल दोनों मस्त है और धरती के कहे जाने बाले भगवान का तो बात ही निराला है वो मरीज का इलाज कम और जान ज्यादा ले रहे है।लेकिन मरीज को कोई सुनने या समझने वाला नही है।जब जूनियर डॉक्टर के भरोसे सुवे के सभी अस्पताल चल रहे है तो सीनियर डॉक्टरों को लाखों रुपये खर्च करने से क्या फायदा।जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि रंजन ने किया दावा की सुवे के सभी अस्पताल जूनियर डॉक्टर के भरोसे चल रहा है।और सुवे के सभीअस्पताल सुविधाविहीन है।


Body:स्टोरी:-सुवे का अस्पताल का सच।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-18-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी जूनियर डॉक्टरों का अनिश्चित हड़ताल जारी है,अस्पताल अभी धरना-प्रदर्शन स्थल बन चुका है,लेकिन सवाल यह उठता है कि माँग जूनियर डॉक्टरों का है तो सीनियर डॉक्टर अस्पताल में क्या कर रहे है।जूनियर डॉक्टर का इतना दहशत है कि सीनियर डॉक्टर अस्पताल से निकलकर अपना पल्ला झाड़ लेते है।जूनियर डॉक्टर नालन्दा मेडिकल कालेज अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर बन्द,ओपीडी सेवा बन्द,तथा किसी प्रकार के इलाज को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।यहाँ तक का सभी विभाग में ऑपरेशन को भी बाधित कर हंगामा कर रहे है।आपातकालीन सेवा सिर्फ नाम का चल रहा है डॉक्टर चेम्बर बिल्कुक खाली पड़ी है,आम मरीज ईलाज के लिये टकटकी लगाये वैठे है अब डॉक्टर साहब हमपर कृपा कर कर ईलाज करेंगे लेकिन डॉक्टर साहब अपनी मर्यादा भूल चुके है और गार्ड से कहकर मरीज को भगवा रहे है।ये है धरती के भगवान जो सब सीमा भूलकर रणक्षेत्र बनाकर अपनी माँग मंगवाने में लगे है।बाकी कुछ नही है इनके मन मे।वही अस्पताल के अधीक्षक कहते है कि सब ठीक है लेकिन वेचारे मजबूरी भी बता रहे है कि हम क्या करे दोनों तरफ से हमहि। जा रहे है।मरीज जाता है तो सरकार के घेरे में और ईलाज होता है तो जूनियर डॉक्टर हंगामा करने लगते है मैं मजबूर हूँ।अब आप ही बताये सीनियर डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग निकले,उपाधीक्षक मजबूर है और जूनियर डॉक्टरों का अस्पताल में आतंक है सब अपना अपना पिंड छुड़ाने में लगे है और मरीज दर्द से कहर रही है जिसका कोई दर्द सरकार तक नही पहुँच रहा है सुनिये सरकार के सरकारी अस्पतालों के सच जूनियर डॉक्टर के अध्य्क्ष रवि रंजन से।
बाईट(रवि रंजन कुमार-जरडीएस अध्यक्ष और गोपाल कृष्ण-आधीक्षक,नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल।)


Conclusion:सरकार से लेकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.