ETV Bharat / state

PU छात्र संघ चुनाव: गोलगप्पा, चाट, आइसक्रीम और मोमोज के ठेले को फ्री कराकर रिझा रहे गर्ल्स वोटरों को

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:10 PM IST

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव ( patna university student union election) को लेकर सरगर्मी जोरों पर है. छात्र संगठन अपने उम्मीदवारों के पक्ष में विश्वविद्यालय के कॉलेज कैंपस में प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. गुरुवार को विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का आखरी दिन था. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में महिला वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. पढ़िये पूरी खबर.

PU छात्र संघ चुनाव
PU छात्र संघ चुनाव

पटना: पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव ( patna university student union election) को लेकर सरगर्मी जोरों पर है. छात्र संगठन अपने उम्मीदवारों के पक्ष में विश्वविद्यालय के कॉलेज कैंपस में प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. गुरुवार को विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया का आखरी दिन था. इसमें प्रेसिडेंट पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज कराया. वहीं वाइस प्रेसिडेंट के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दर्ज कराया. सेंट्रल पैनल के कुल 5 सीट होते हैं. ऐसे में प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के अलावा ट्रेजरर के लिए कुल 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया. वहीं जॉइंट सेक्रेटरी के लिए 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया. जनरल सेक्रेटरी के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का ऐलान, 19 नवंबर को होगा मतदान

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव.


छात्राओं के लिए गोलगप्पा-चाट का ठेला फ्रीः पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज के छात्र-छात्राएं वोट करेंगे. इस चुनाव में कुल 24395 मतदाता होंगे. जिसमें महिला मतदाताओं की भूमिका (PU Students Union Election Female Voters) अहम होगी. पटना कॉलेज में महिला मतदाताओं की भूमिका इसलिए अहम होगी क्योंकि इनकी कुल संख्या 50 फ़ीसदी से अधिक है. ऐसे में महिला वोटर्स को रिझाने के लिए महिला कॉलेज के सामने छात्र संघ चुनाव के उम्मीदवार विभिन्न प्रकार के दावे और क्रियाकलाप करते हुए नजर आ रहे हैं. किसी किसी दिन कुछ समय के लिए छात्र संगठनों और उम्मीदवारों की ओर से महिला कॉलेज के सामने छात्राओं के लिए गोलगप्पा, चाट, आइसक्रीम और मोमोज के ठेले को फ्री कर दिया जा रहा है. जिसके बाद छात्राएं मुफ्त में भरपेट फास्ट फूड खा कर रही हैं. कई बार तो उनको यह तक पता नहीं होता कि किसके तरफ से आइसक्रीम और गोलगप्पा का ठेला फ्री किया गया है.


महिला वोटरों को पक्ष में करने की कवायदः पटना विश्वविद्यालय के 10 कॉलेजों की बात करें तो सबसे अधिक वोटर पटना विमेंस कॉलेज में 5355 है. इसके बाद मगध महिला कॉलेज में 3488, वहीं विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 199 वोटर्स हैं. इन तीन महिला कॉलेज को ही जोड़ें तो 9042 महिलाएं वोटर्स हो जाती हैं. इसके अलावा कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स में 221 वोटर्स, पटना कॉलेज में 2452 वोटर्स, बीएन कॉलेज में 3209 वोटर्स, वाणिज्य महाविद्यालय में 2008 वोटर्स, पटना साइंस कॉलेज में 1863 वोटर्स, पटना कॉलेज में 2452 वोटर्स, पटना लॉ कॉलेज में 387 वोटर्स और पटना ट्रेनिंग कॉलेज में 192 वोटर्स हैं.

इसे भी पढ़ेंः छात्राओं के कैंपस लौटते ही पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट चुनाव की घोषणा, 26 फरवरी को इलेक्शन


19 नवंबर को होगा मतदानः पटना विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर 19 नवंबर को मतदान होना है. उसी दिन देर शाम वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 17 नवंबर को प्रेसिडेंशियल डिबेट होगा. ऐसी में 19 नवंबर को चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें पटना विमेंस कॉलेज में 7 बूथ, मगध महिला कॉलेज में 8 बूथ, पटना कॉलेज में 5 बूथ, पटना साइंस कॉलेज में 4 बूथ, पटना वाणिज्य महाविद्यालय में 4 बूथ, बीएन कॉलेज में 7 बूथ, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में 1 बूथ, विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में एक बूथ, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में एक बूथ और पटना लॉ कॉलेज में एक बूथ शामिल है.

नामांकन की प्रक्रिया समाप्तः इन सबके अलावा पीजी सोशल साइंसेज में कुल 2243 वोटर है जहां दो काउंसलर का चुनाव होगा और इसके लिए 5 बूथ बनाए गए हैं. पीजी साइंस में 1288 वोटर से जहां एक काउंसलर के लिए 3 बूथ बनाए गए हैं इसके अलावा पीजी कॉमर्स, एजुकेशन और लव में कुल 561 वोटर्स है जहां एक काउंसलर के पद के लिए दो बूथ और ह्यूमैनिटीज में 989 वोटर से जहां एक काउंसलर के पद के लिए 2 बूथ की तैयारी की गई है. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई. शुक्रवार देर शाम विश्वविद्यालय की ओर से जांच की तमाम प्रक्रिया को पूरी करने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.