ETV Bharat / state

छात्राओं के कैंपस लौटते ही पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट चुनाव की घोषणा, 26 फरवरी को इलेक्शन

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 6:33 PM IST

पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Womens College) में क्लासेस शुरू हो चुकी है. छात्राओं के लौटते ही कॉलेज में रौनक बढ़ गई है. इस बीच कॉलेज प्रशासन ने कैबिनेट इलेक्शन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिए है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना वीमेंस कॉलेज में चुनाव
पटना वीमेंस कॉलेज में चुनाव

पटना: पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) के अंतर्गत संचालित पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट इलेक्शन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार आगामी 26 फरवरी को पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट इलेक्शन (Cabinet election in Patna Womens College) होगा. उसी दिन कैबिनेट सदस्यों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव को लेकर छात्राएं अभी से तैयारियों में जुट गई है. हालांकि अभी पीडब्ल्यूसी में कुछ सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में चल रही है. फिर भी छात्राओं में कैनिबेट चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: PU में और बेहतर होगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्तर, सिंडिकेट बैठक में 583.98 करोड़ का बजट पारित

बता दें कि बिहार में कोरोना पाबंदियों में मिली छूट के बाद कॉलेज को खोला गया है. ऐसे में इस बार कैबिनेट इलेक्शन को लेकर के दो मुख्य बदलाव किए गए हैं. इस बार छात्राएं ऑनलाइन मोड में ही चुनाव की कैंपेन कर सकेंगी. इसके अलावा कॉलेज के एलएमएस सिस्टम के द्वारा ही कैंपेन होगा. छात्राओं को इस बार कैबिनेट चुनाव के लिए नॉमिनेशन और नामांकन वापस लेने के लिए 1 दिन का समय दिया जाएगा. जबकि पहले नॉमिनेशन के दूसरे दिन नामांकन वापस लेने के लिए सुरक्षित रखा जाता था. कॉलेज में कैबिनेट इलेक्शन से पहले ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा.

बीए, बीएससी, बीकॉम और वोकेशनल कोर्स के सेकंड ईयर की छात्राएं इलेक्शन को लेकर 22 फरवरी को ओरियंटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. छात्राएं आगामी 23 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. उसी दिन नामांकन वापस सहित इंटरव्यू की भी प्रक्रिया पूरी होगी. अगले दिन 24 फरवरी को छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन कैंपेन किया जाएगा. इसके बाद 25 फरवरी के दिन रेस्ट रहेगा और 26 फरवरी को कैबिनेट चुनाव संपन्न होगा. उसी दिन देर शाम तक कैबिनेट सदस्यों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे. पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर मारिया रश्मि एसी (Principal Dr Sister Maria Rashmi AC) ने बताया कि इस बार छात्राएं अपनी चुनाव की कैंपेन ऑनलाइन मोड में करेंगी. लेकिन संभव है कि चुनाव ऑफलाइन मोड में होगा.

बताते चलें कि कॉलेज की कैबिनेट चुनाव में प्रीमियर जनरल सेक्रेटरी, कल्चरल सेक्रेट्री, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री ऑन एनवायरनमेंट एंड डिसिप्लिन सेक्रेटरी के मुख्य पद होंगे. इसके अलावा वॉइस प्रीमियर, ज्वाइंड जनरल सेक्रेट्री एंड कल्चरल सेक्रेट्री, ज्वाइंट सपोर्ट सेक्रेटरी, ज्वाइंट जनरल साइंस सेक्रेटरी ऑफ जॉइंट एनवायरमेंट और डिसीप्लिन सेक्रेटरी के लिए चुनाव होगा. इस चुनाव में जॉइंट जनरल साइंस सेक्रेटरी पद के लिए केवल साइंस की छात्राएं वोट करेंगी और ज्वाइंट जनरल वोकेशनल सेक्रेटरी पद के लिए वोकेशनल कोर्स की छात्राएं वोट करेंगी.

यह भी पढ़ें: बदहाल है नीतीश और लालू को राजनेता बनाने वाली पटना युनिवर्सिटी, शिक्षकों तक का घोर अभाव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.