बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:58 PM IST

STET Passed Teacher Candidates Protest

पटना में बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने हाथों में लेकर प्रदर्शन (STET Passed Teacher Candidates Protest) किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से शीघ्र नियुक्ति की मांग की.

पटना: राजधानी पटना में मंगलवार को एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने बहाली की मांग (Teacher Candidates Demand Reinstatement) को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया. वीरचंद पटेल पथ पर पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें जबरन खदेड़ (Police Chases Away Protesters in Patna) दिया. इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार 2019 में जो विज्ञापन निकाली थी, उसका पालन करे और एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति करे.

ये भी पढ़ें- पटना में वार्ड सचिवों का उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज.. विरोध में जमकर चले पत्थर

बता दें कि वर्ष 2019 में पास हुए एसटीइटी शिक्षक अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर राजद कार्यालय के पास जुटे थे. उन्होंने बताया कि सरकार ने विज्ञापन निकाला था और उस विज्ञापन का पालन खुद सरकार और विभाग के द्वारा नहीं किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के संज्ञान में बातें लाने के बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं करवायी जा रही है. जिसके चलते एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

गौरतलब है कि सोमवार को पंचायत वार्ड सचिवों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था और काफी हंगामा हुआ था. जिसको देखते हुए पूरे वीरचंद पटेल पथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उसी को देखते हुए हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पुलिसिया कार्रवाई की जमकर निंदा की.

ये भी पढ़ें- निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्या, सरकार को सुननी चाहिए इनकी बात- उदय नारायण चौधरी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.