ETV Bharat / state

ऑपरेशन के बाद बोली गरीब महिला- 'सोनू सर की वजह से मुझे मिला नया जीवन'

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 3:54 PM IST

कोरोना काल के दौरान अभिनेता सोनू सूद का चेहरा एक मसीहा के रूप में लोगों के सामने आया है. सोनू सूद को अब तक कई लोगों की दुआएं लग चुकी हैं. वहीं एक बार भी उन्होंने एक गरीब लाचार महिला को मदद कर (Sonu Sood Helped Woman in Patna) बिहार ही नहीं पूरे देश का दिल जीता है. पटना में गैस्ट्रो की गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला ने सोनू सूद से गुहार लगाई. तो उन्होंने फौरन मदद पहुंचाई.

अभिनेता सोनू सूद ने की गरीब महिला की मदद
अभिनेता सोनू सूद ने की गरीब महिला की मदद

पटना: राजधानी पटना में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Famous Actor Sonu Sood) के पहल पर बिहार की एक गरीब लाचार महिला को तुरंत मदद मिली. दरअसल एक महिला मरीज जो गैस्ट्रो की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और पेट दर्द से परेशान थी. इलाज के लिए उसके पास पैसे भी नहीं थे, ऐसे में उसने सोनू सूद के यहां गुहार लगायी. महिला की गुहार पर फौरन अभिनेता सोनू सूद ने मेडिवर्सल अस्पताल प्रबंधन (Mediversal Hospital Management) से बात कर वहां भर्ती कराया. फिलहाल महिला उपचार के बाद अपने घर वापस लौट गई है.

ये भी पढ़ें : अभिनेता सोनू सूद ने की नालंदा के एथलेटिक्स खिलाड़ी आनंद की मदद, दिल्ली में कराया घुटनों का इलाज

पेट के दर्द से परेशान थी महिला: मिली जानकारी के अनुसार पटना में अभिनेता सोनू सूद के पहल पर एक गरीब महिला का एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में सफल उपचार संपन्न हुआ है. कंकड़बाग डॉक्टर्स काॅलोनी स्थित मेडिवर्सल मल्टी सुपरस्पेशयलिटी हाॅस्पिटल के चिकित्सकों ने एक महिला मरीज जो गैस्ट्रो की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और पेट दर्द से परेशान थी, उसका ऑपरेशन कर सफल उपचार किया है. महिला पेट के दर्द से परेशान थी और दर्द की दवाइयां असर नहीं करतीं थीं.

सोनू सूद ने प्रबंधन से बात कर आईसीयू में कराया भर्ती: सोनू सूद ने यहां की एक महिला मरीज प्रीति साह, जो पेट दर्द से बेचैन थी और बार-बार बेहोश हो जा रही थी, घरवाले भी मरीज की स्थिति और अपनी आर्थिक स्थिति से बेहाल थे. ऐसे में उसने सोनू सूद से इलाज में मदद करने की गुहार लगाई. महिला मरीज की गुहार पर सोनू सूद ने न सिर्फ ट्वीट किया, बल्कि अस्पताल प्रबंधन से बात कर मरीज को आई सी यू में भर्ती कराया. डा संदीप कुमार की निगरानी में पहले मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया फिर जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर सफल उपचार के बाद घर भेज दिया गया.



"सोनू सूद ने यहां की एक महिला मरीज प्रीति साह, जो पेट दर्द से बेचैन थी और बार बार बेहोश हो जा रही थी. मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया. डॉ संदीप कुमार की निगरानी में पहले मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया फिर जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर सफल उपचार के बाद घर भेज दिया गया." :- मेडिवर्सल अस्पताल प्रबंधन



इलाज के बाद मरीज प्रीति शाह ने सोनू सूद के साथ मेडिवर्सल अस्पताल, डॉ संदीप कुमार और अस्पताल कर्मियों की काफी प्रशंसा की. महिला ने बताया कि समय पर सोनू सूद ने उनकी गुहार सुन ली और मेडिवर्सल प्रबंधन ने भी त्वरित उपाय कर उसकी जान बचाई है. उन्होंने अभिनेता सोनू सूद और मेडिवर्सल अस्पताल की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.