बिहार पंचायत चुनाव: पांचवें चरण में हुआ 61% मतदान, 26091 पदों के लिए डाले गए वोट

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:11 PM IST

Panchayat elections

पांचवें चरण में पदों की संख्या 26091 थी, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 11553, ग्राम पंचायत मुखिया के 845, पंचायत समिति सदस्य के 1171, जिला परिषद सदस्य के 124, ग्राम कचहरी पंच के 11553 और ग्राम कचहरी सरपंच के 845 पद निर्धारित थे. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण का मतदान रविवार शाम 5:00 बजे संपन्न हो गया. 38 जिलों के 58 प्रखंडों में सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. कुल 61% मतदान हुआ, जिसमें 62.04% पुरुष मतदाता और 59.54% महिला मतदाता ने मतदान किया. 845 पंचायतों के 12056 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ. मतदान में 6746545 मतदाता शामिल थे, जिसमें 3538500 पुरुष और 3207791 महिला तथा 254 अन्य मतदाता शामिल थे.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'


पांचवें चरण में पदों की संख्या 26091 थी, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 11553, ग्राम पंचायत मुखिया के 845, पंचायत समिति सदस्य के 1171, जिला परिषद सदस्य के 124, ग्राम कचहरी पंच के 11553 और ग्राम कचहरी सरपंच के 845 पद निर्धारित थे. पांचवें चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 92972 थी, जिसमें 43218 पुरुष और 49761 महिला प्रत्याशी थे. 92972 प्रत्याशियों में से ग्राम पंचायत सदस्य पद के 52061, मुखिया पद के 6647, पंचायत समिति सदस्य के 7527, जिला परिषद सदस्य के 1289, ग्राम कचहरी पंच के 20317 और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 5086 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

देखें वीडियो

इस चरण में 3424 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 130 प्रत्याशी, ग्राम कचहरी पंच पर 3292 और जिला परिषद सदस्य पद पर 2 प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में 168 पदों पर किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, जिसमें 3 पद ग्राम पंचायत सदस्य और 165 पद ग्राम कचहरी पंच के शामिल हैं. वह इस चरण में 276 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. 48 वाहन को पुलिस विभाग के द्वारा जब्त किया गया है. पांचवें चरण में 561 ईवीएम को भी बदला गया है.

इस कड़ी में बता दें कि बक्सर के नवानगर प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन पर सरपंच पद के अभ्यर्थी रहे अजय कुमार मालाकार की मृत्यु होने के कारण निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन पर मतदान वापस लिया गया. इसी तरह वैशाली के बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत मझौली पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 पर मीनू देवी जो पंच पद के उम्मीदवार थी कि मृत्यु हो जाने के कारण मतदान वापस लिया गया.

समस्तीपुर जिले के रोसरा प्रखंड अंतर्गत मोहिउदीन नगर पंचायत अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 से आरिफ हुसैन जो ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी थे उनकी मृत्यु हो जाने के कारण मतदान वापस लिया गया. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद ने बताया कि खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के डुमरी पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 पर ईवीएम में गलत मत पत्र लग जाने के कारण पंचायत समिति सदस्य का फिर से मतदान होगा.

बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर प्रखंड के मंझौल पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 पर दूसरे प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का एबीएम पहुंच जाने के कारण पंचायत समिति सदस्य पद का निर्वाचन नहीं होने के कारण फिर से मतदान कराया जाएगा. इस चरण में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए 22853 पुलिस पदाधिकारी और 12956 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया का सफल संचालन करने के लिए 80 हजार मतदान पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि बायोमेट्रिक सिस्टम काफी सफल दिख रहा है. 14186 फर्जी वोटरों की पहचान हुई है. राज्य निर्वाचन आयोग उनपर अब कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- 'लालू जी हमें दे दीजिए अपना आशीर्वाद, तेजस्वी तो तेजप्रताप को भी नहीं संभाल पा रहे हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.